Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsNew Appointments of Superintendents in Jharkhand Medical Colleges

धनबाद, पलामू व जमशेदपुर मेडिकल कॉलेजों के अधीक्षक बदले

झारखंड सरकार ने तीन मेडिकल कॉलेजों के अधीक्षकों में बदलाव किया है। एसएनएमएमसीएच धनबाद में प्रो. डॉ संजय कुमार चौरसिया को प्राचार्य और प्रो. डॉ दिनेश कुमार गिंदौरिया को अधीक्षक नियुक्त किया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 8 March 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
धनबाद, पलामू व जमशेदपुर मेडिकल कॉलेजों के अधीक्षक बदले

रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य सरकार के तीन मेडिकल कॉलेज, एसएनएमएमसीएच धनबाद, एमजीएमएमसीएच जमशेदपुर और एमएमसीएच पलामू के अधीक्षक बदल गए हैं। प्रिंसिपल और अधीक्षक के पदों पर नई नियुक्तियां की गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव ललित मोहन शुक्ला ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके अनुसार एसएनएमएमसीएच, धनबाद के अधीक्षक प्रो. डॉ संजय कुमार चौरसिया को कॉलेज का प्राचार्य नियुक्त किया गया है। बीते 31 जनवरी को डॉ. केके लाल के सेवानिवृत्त होने के बाद एसएनएमएमसीएच में प्राचार्य का पद रिक्त था। वहीं, एसएनएमएमसीएच में सर्जरी एचओडी प्रो डॉ दिनेश कुमार गिंदौरिया को नया अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

इसके साथ ही एमजीएमएमसीएच, जमशेदपुर और एमएमसीएच पलामू के अधीक्षक भी बदले गए हैं। एमजीएम, जमशेदपुर में पैथोलॉजी विभाग के एचओडी प्रो. डॉ रमेश कुमार मंधान को अधीक्षक नियुक्त किया गया है। डॉ मंधान डॉ. शिखा रानी की जगह लेंगे, डॉ शिखा रानी सितंबर 2023 से अधीक्षक थीं। एमजीएमएमसीएच, जमशेदपुर में नेत्र विभाग के एचओडी प्रो. डॉ अजय कुमार सिंह को स्थानांतरित कर एमएमसीएच, पलामू का अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वे डॉ. धर्मेंद्र कुमार की जगह लेंगे। डॉ धर्मेंद्र कुमार सितंबर 2024 से अधीक्षक पद पर कार्यरत थे। डॉ. धर्मेंद्र कुमार का स्थानांतरण एसएनएमएमसीएच, धनबाद करते हुए एचओडी आई बनाया गया है।

बता दें कि स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डॉ शिखा रानी और नेत्र रोग विभाग के डॉ धर्मेंद्र कुमार को जून 2024 में एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर के पद पर पदोन्नति दी गई थी। जिसके बाद वरीयता के आधार पर उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद 20 सितंबर 2024 को डॉ शिखा रानी और डॉ धर्मेंद्र कुमार को अपने-अपने अस्पतालों का अधीक्षक बनाया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें