नीट यूजी आज: 11 बजे से सेंटर में प्रवेश होगा शुरू
रांची में रविवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी-2025) का आयोजन 22 केंद्रों पर होगा। परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी और प्रवेश सुबह 11 बजे से 1:30 बजे तक दिया जाएगा। इस बार 180 सवाल...

रांची, वरीय संवाददाता। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट यूजी-2025) का आयोजन रविवार को रांची के 22 केंद्रों पर होगा। परीक्षा एक पाली में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक ली जाएगी। परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से लेकर 1.30 बजे तक सेंटर में प्रवेश मिलेगा। इसके बाद गेट बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा आयोजन की तैयारी जिला प्रशासन और एनटीए की ओर से पूरी कर ली गई है। परीक्षा केंद्र के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। परीक्षा के दौरान पुलिसबल की गश्ती भी होगी, इसके लिए जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सेंटर में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों को गहन जांच व्यवस्था से होकर गुजरना होगा।
इसबार परीक्षा को लेकर कुछ बदलाव भी किए गए हैं। इस साल परीक्षा में कुल 180 सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें फिजिक्स व केमेस्ट्री से 45-45 व बायोलॉजी से 90 सवाल होंगे। इस साल से ऑप्शनल सवालों को हटा दिया गया है। पिछले साल नीट यूजी की परीक्षा में 200 सवाल पूछे गए थे। मालूम हो कि स्टेट कोटा के तहत राज्य के 6 सरकारी कॉलेजों में एमबीबीएस के कुल 563 सीटें हैं। परीक्षा केंद्र में इन सामग्री पर प्रतिबंध कोई भी स्टेशनरी आइटम, कागज के टुकड़े, ज्यामिति/पेन/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेजर, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, बेल्ट, कैप, घड़ी/कलाई घड़ी, ब्रेसलेट, कैमरा, आभूषण/धातु आइटम, खाद्य पदार्थ आदि। साथ ये ले जा सकेंगे पारदर्शी पानी की बोतल, एडमिट कार्ड पर चिपका हुआ पासपोर्ट साइज फोटो, पोस्ट कार्ड साइज फोटो, अधिकृत पहचान पत्र। इन स्कूलों में बनाए गए सेंटर आर्मी पल्बिक स्कूल दीपाटोली (सेंटर ए), आर्मी पल्बिक स्कूल दीपाटोली (सेंटर बी), पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय दीपाटोली, उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल्सहाई स्कूल, डॉ कामिल बुल्के पथ रांची, संतअन्ना गर्ल्स हाई स्कूल, संत जॉन्स हाई स्कूल, एएसटीवीएस एसओई (जिला स्कूल) शहीद चौक, मारवाड़ी प्लस टू हाई स्कूल, अपर बाजार, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंसी कांके, बीआईटी मोड़ मेसरा, गवर्नमेंट गर्ल्स प्लस टू हाई स्कूल बरियातू, गवर्नमेंट प्लस टू हाई स्कूल, कांके सिमरटोली नियर सीआईपी कांके, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हिनू, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी, मारवाड़ी ब्वॉयज कॉलेज, लेक रोड, हिन्दपीढ़ी (सेंटर-ए), मारवाड़ी ब्वॉयज कॉलेज, लेक रोड, हिन्दपीढ़ी (सेंटर-बी), पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, सीआपीएफ धुर्वा, केंद्रीय विद्यालय, एचईसी धुर्वा, गोस्नर कॉलेज चर्च कॉम्पलेक्स, डोरंडा कॉलेज डोरंडा, रांची (सेंटर-ए), डोरंडा कॉलेज डोरंडा, रांची (सेंटर-बी), पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नामकुम, रांची यूनिवर्सिटी, मल्टी परपस इग्जामिनेसन हॉल मोरहाबादी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।