नीट आवेदन से पहले आधार कार्ड और अपार को अपडेट कराना जरूरी
रांची, राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान अभ्यर्थियों को आधार कार्ड और अपार आईडी अपडेट कराने के निर्देश दिए गए हैं। एनटीए ने कहा है कि आवेदन में दिए गए नंबर पर ओटीपी...
रांची, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय अभ्यर्थियों को आधार कार्ड और अपार आईडी कार्ड प्रयोग करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने निर्देश दिए हैं। एनटीए ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है, इसके अनुसार अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन से पहले अपने आधार या अपार आईडी में यदि कोई त्रुटि (मोबाइल नंबर) आदि है तो उसे अपडेट कराना अनिवार्य है। एनटीए ने कहा है कि रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थी की प्रमाणिकता आवश्यक है। नीट की तैयारी करानेवाले संस्था बायोम के निदेशक पंकज सिंह ने बताया कि जिस आधार नंबर या अपार आईडी को आवेदन के समय छात्र दे रहे हैं, उसमें दिए गए नंबर पर ही ओटीपी भेजा जाएगा, इसलिए एनटीए ने इसे अपडेट करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल नीट में गड़बड़ी होने के बाद परीक्षा आयोजन को लेकर एनटीए काफी सतर्क है।
एनटीए ने यह भी कहा है कि अभ्यर्थी जब रजिस्ट्रेशन कराएंगे तब इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि उनका नाम और जन्मतिथि वही हो, जो 10वीं बोर्ड के प्रमाणपत्र में दिया गया है। इसके अनुसार कोई संशोधन है तो उसे अपडेट करा लेना है। पंकज सिंह ने बताया कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संभवत: जनवरी के आखिरी सप्ताह से शुरू होगी। परीक्षा 4 अप्रैल को प्रस्तावित है। बता दें कि इसबार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में परीक्षा के आयोजन पर चर्चा चल रही है। अभी तक अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।