एनडीआरएफ टीम ने डूबे हुए छात्र का शव जलाशय से निकाला
मनन विद्या स्कूल का छात्र नीरज तिर्की का शव गुरुवार तुपुदाना के बालिसिरिंग पहाड़ स्थित ब्लू वाटर प्वाइंट जलाशय से निकाला गया। नीरज बुधवार की दोपहर नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने की वजह से जलाशय...
मनन विद्या स्कूल का छात्र नीरज तिर्की का शव गुरुवार को तुपुदाना के बालसिरिंग पहाड़ स्थित ब्लू वाटर प्वाइंट जलाशय से निकाला गया। नीरज बुधवार की दोपहर नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने की वजह से जलाशय में डूब गया था। हालांकि देर शाम तक नीरज का शव नहीं निकाला जा सका।
गुरुवार की सुबह जब एनडीआरएफ की टीम ने जलाशय में नीरज को खोजना शुरू किया, तब दिन के बारह बजे टीम ने जलाशय से नीरज का शव बाहर निकाला। तुपुदाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।इधर, ओपी प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि परिजनों ने तुपुदाना ओपी में आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया है कि नीरज को तैरना नहीं आता था। वह पानी से भी डरता था। ऐसी स्थिति में वह जलाशय में नहाने नहीं जा सकता है। परिजनों ने आशंका जतायी है कि नीरज को किसी ने जान बूझकर डुबा दिया है, जिससे उसकी मौत हुई है। परिजनों ने पुलिस से मामले की जांच करने का आग्रह किया है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दोस्तों के साथ घूमने गया था नीरज :
तुपुदाना के सतरंगी निवासी नीरज तिर्की बुधवार को अपने पांच दोस्तों के साथ घूमने के लिए ब्लू वाटर प्वाइंट नामक जलाशय गया हुआ था। नीरज का एक दोस्त अंशुल तिर्की जलाशय में नहाने के लिए उतर गया। उसे तैरना भी आता था। उसी के पीछे नीरज भी नहाने के लिए जलाशय में उतरा। जैसे ही वह उतरा सीधे गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। इसी क्रम में अंशुल ने उसका हाथ पकड़कर खींचना भी चाहा, मगर वह पानी में डूब गया। दोस्तों के शोर मचाने के बाद ग्रामीण भी पहुंचे, मगर नीरज को नहीं निकाल सके थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।