विकसित भारत यंग लीडरशिप डायलॉग 25 से
नेहरू युवा केंद्र संगठन और भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय युवा महोत्सव के तहत विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। विजेताओं को 11-12 दिसंबर को दिल्ली में भाग लेने का...
रांची, वरीय संवाददाता। नेहरू युवा केंद्र संगठन और भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से राष्ट्रीय युवा महोत्सव के तहत विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। राज्य स्तर के विजेताओं को 11 और 12 दिसंबर को दिल्ली के भारत मंडपम में होनेवाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव भाग लेने का अवसर मिलेगा। यहां अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, महेंद्र सिंह धौनी जैसे आइकॉन उन्हें प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। नेहरू युवा केंद्र संगठन, रांची के प्रशासनिक प्रभारी अधिकारी ओम प्रसाद कुशवाहा, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी शुभम शर्मा और साई रांची के सहायक निदेशक करण साधवाणी ने शुक्रवार को साई सेंटर में बताया कि कार्यक्रम में देशभर से चुने हुए 1500 युवाओं को भाग लेने का मौका मिलेगा।
तीन चरण में होगी राज्य स्तर पर प्रतियोगिता
राज्य स्तर पर 25 नवंबर से लेकर 5 दिसंबर तक तीन स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी। प्रथम चरण में क्विज और द्वितीय चरण में निबंध लेखन प्रतियोगिता होगी। दोनों कार्यक्रम ऑनलाइन होंगे। पहले स्तर के विजेता दूसरे चरण की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। दूसरे चरण के विजेताओं को ऑफलाइन माध्यम से होनेवाले तीसरे चरण की प्रतियोगिता में भाग लेना होगा। इसमें भाग लेने के लिए युवाओं को पहले my gov पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।