Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsNational Workshop on Mineral Characterization Using Image Processing and Machine Learning at BIT Mesra

बीआईटी मेसरा में इमेज प्रोसेसिंग और मशीन लर्निंग पर कार्यशाला

रांची में बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी) मेसरा ने खनिज लक्षण निर्धारण के लिए इमेज प्रोसेसिंग और मशीन लर्निंग पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया। इसका उद्देश्य ज्ञान का आदान-प्रदान और एआई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 17 Jan 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on

रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की ओर से शुक्रवार को- खनिज लक्षण निर्धारण के लिए इमेज प्रोसेसिंग और मशीन लर्निंग, विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (एएनआरएफ) से प्रायोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य ज्ञान का आदान-प्रदान, व्यावहारिक प्रशिक्षण और खनिज लक्षण निर्धारण में उभरते एआई अनुप्रयोगों पर चर्चा को बढ़ावा देना था। मुख्य अतिथि राजीव कुमार सिंह, महाप्रबंधक (एक्सप्लोरेशन), सीएमपीडीआई ने खनिज संसाधन प्रबंधन और खोज में इमेज प्रोसेसिंग व मशीन लर्निंग तकनीक की भूमिका पर बात की। उन्होंने सीएमपीडीआई की ओर से इस क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों को भी रेखांकित किया। बीआईटी मेसरा के डीन अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता डॉ राजू पोद्दार ने खनिज लक्षण निर्धारण के लिए मशीन लर्निंग और इमेज प्रोसेसिंग तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी।

सीएसई विभागाध्यक्ष डॉ अभिजीत मुस्ताफी ने कहा कि यह कार्यशाला विशेषज्ञों और शोधकर्ताओं को एक मंच पर लाकर खनिज लक्षण निर्धारण के लिए एआई-संचालित समाधानों की खोज का अवसर प्रदान करेगी। डॉ शमामा अनवर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और भूविज्ञान के बीच अंतःविषय सहयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बात की। कार्यशाला में छात्रों, शोधकर्ताओं और शिक्षकों ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें