Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsNational Under-19 Athletics Championship Kicks Off in Ranchi with Free Entry for Spectators

एसजीएफआई एथलेटिक्स का आगाज आज

रांची में एसजीएफआई की राष्ट्रीय स्कूली अंडर 19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता रविवार को शुरू होगी। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन उद्घाटन करेंगे। 36 टीमों में से 34 पहुंच चुकी हैं और 1500 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 5 Jan 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on

रांची, वरीय संवाददाता। एसजीएफआई की राष्ट्रीय स्कूली अंडर 19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता रविवार को शुरू होगी। बिरसा मुंडा स्टेडियम मोरहाबादी में दोपहर तीन बजे शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली 36 टीमों में 34 टीमें शनिवार शाम तक पहुंच चुकी थीं। इसमें से 1500 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका था। प्रतियोगिता के इवेंट सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएंगे। दर्शकों को भी मैच देखने के लिए नि:शुल्क प्रवेश स्टेडियम में दिया जाएगा। 10 और 18 नंबर गेट आम दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा। उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति होगी। चार अलग मंच बनाए गए हैं, जिसमें झारखंड की लोक संस्कृति को दर्शया जाएगा। वहीं शाम को मंदिर मैदान में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन होगा।

एचआईल के लिए पहुंचीं खिलाड़ी

इधर, हॉकी इंडिया वीमेंस लीग के लिए भी टीमों का आगम शुरू हो गया है। शनिवार को एचआईएल की फ्रेंचाइजी श्राची राढ़ बंगाल की टीम की 20 खिलाड़ी रांची पहुंचीं। सभी खिलाड़ी भारतीय मूल की हैं। हॉकी झारखंड के सीईओ रजनीश कुमार ने बताया कि टीम की 8 विदेशी खिलाड़ी रविवार शाम को रांची पहुंचेंगी। वहीं जो खिलाड़ी पहुंच चुकी हैं, वे शाम पांच बजे से अभ्यास करेंगी। इशके अलावा एक टीम छह को और दो अन्य टीमें नौ जनवरी को पहुंचेंगी। रांची में एचआईएल का आगाज 12 जनवरी को होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें