नेशनल चुनाव क्विज प्रतियोगिता 16 को, सीधा प्रसारण होगा
मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर चुनाव आयोग हर साल स्कूल स्तर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करता रहा है। इस वर्ष आयोग एक साथ राज्यस्तरीय राउंड के तहत 16 दिसंबर को नेशनल इलेक्शन क्विज इंटर स्कूल...
मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर चुनाव आयोग हर साल स्कूल स्तर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करता रहा है। इस वर्ष आयोग एक साथ राज्यस्तरीय राउंड के तहत 16 दिसंबर को नेशनल इलेक्शन क्विज इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने विभाग को इसका सीधा प्रसार करने का भी निर्देश दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे ने बताया कि सेंट जॉन्स स्कूल रांची में 16 दिसंबर को दो चरणों में प्रतियोगिता होगी। 24 जिलों की 24 टीमें इसमें भाग लेंगी। हर टीम में दो छात्र रहेंगे। सभी टीमों के बीच पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी। इनमें से आठ टीमों का चयन किया जाएगा। चयनित आठ टीमों के बीच क्विज प्रतियोगिता होगी। इन आठ टीमों से एक का चयन किया जाएगा जो राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होगी। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के विजेताओं को राष्ट्रपति पुरस्कृत करेंगे। राज्यस्तरीय विजेता टीम को राज्यपाल मतदाता दिवस के दिन पुरस्कृत करेंगी। मतदाता दिवस 25 दिसंबर को मनाया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।