कनटेनर में लदा 144 बोरी डोडा जब्त, खलासी और चालक हिरासत में
रांची के नारकोटिक विभाग और पुलिस ने नामकुम में छापेमारी कर एक कनटेनर को जब्त किया जिसमें 144 बोरा डोडा था। तस्करों ने पुलिस पर हवाई फायरिंग की, लेकिन पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ...
नामकुम, संवाददाता। रांची के नारकोटिक विभाग और पुलिस टीम ने नामकुम में छापेमारी कर डोडा लदे एक कनटेनर को जब्त किया है। इस दौरान कार सवार तस्करों ने पुलिस को डराने के लिए दो राउंड हवाई फायरिंग की। हालांकि पुलिस ने मौके पर से दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक डिपार्टमेंट की टीम ने थाना क्षेत्र के रामपुर समीप कन्टेनर वाहन संख्या (जेएच 05 बीडब्लू 8778) को रोका। इस दौरान टीम ने कनटेनर की तलाशी ली। कनटेनर में लगे 144 बोरा डोडा पकड़ा गया। इसके बाद टीम ने कनटेनर के चालक और खलासी को पकड़कर नामकुम थाने लायी। पूछताछ में खलासी रंजीत कुमार ने पुलिस को बताया कि वह गया के डोभी का और चालक मिथलेश यादव बाराचट्टी के रहनेवाले है। उन्हें शुक्रवार को फोन कर बुंडू टोल प्लाजा के पास बुलाया गया और कनटेनर की चाबी और पचास हजार रुपये देकर डोभी पहुंच कर फ़ोन करने को कहा गया था। जिसके बाद वे कनटेनर लेकर डोभी के लिए निकले और रामपुर में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।