वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में हुसीर में आमसभा
कांके में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की है। सोमवार को आमसभा में विभिन्न गांवों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। मौलाना साबिर हुसैन ने कहा कि केंद्र सरकार...

कांके, प्रतिनिधि। वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ देशभर में लगातार मुस्लिम संगठन विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस बिल के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन करने का ऐलान किया है। सोमवार को हुसीर गांव के ईदगाह में पूर्व जिला परिषद सदस्य अईनुल हक अंसारी की अध्यक्षता में आमसभा हुई। आमसभा में कांके, बुढ़मू और ओरमांझी के 40 गांव के अंजुमन कमेटी से जुड़े पदधारी शामिल हुए। आमसभा में मौलाना साबिर हुसैन मोहनपुरी ने कहा कि केंद्र सरकार इस्लामी व्यवस्था पर हमला करना चाहती है। वहीं पूर्व जिला परिषद सदस्य हकीम अंसारी ने कहा कि प्रखंड और जिला मुख्यालयों में कानून के दायरे में रहकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर राज्यपाल और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष तथा राज्य के सभी विधायकों को ज्ञापन देकर इस कानून को रद्द करने की मांग की जाएगी। इसके अलावा सभा को हयात अंसारी, जावेद अख्तर अंसारी, डॉ अलीमुल्लाह अंसारी, मोजिबुल अंसारी, अतहर इमाम, वसीम अकरम, जियाउद्दीन अंसारी, इल्फाक खान, मोख्तार आलम, शरीफ अंसारी आदि ने संबोधित किया। आमसभा के सफल आयोजन में अंजुमन कमेटी हुसीर के सदर सुलेमान अंसारी, नायब सदर शकील अंसारी, सेक्रेट्री नसीम अंसारी, नायब सेक्रेट्री नेसार अहमद, अमानत अंसारी, खालिद अंसारी, कयूम अंसारी, मेराज अंसारी, सलामत अंसारी, इरफान अंसारी, अप्पू अजीज, मोकित अंसारी, सनवर अंसारी, तन्नू, अब्दुल रसीद अंसारी आदि की सक्रिय भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।