Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMurder Revealed Wife Confesses to Plotting Husband s Killing with Boyfriend in Ratu

हत्या में युवती का भाई भी शामिल

ब्वायफ्रेंड के साथ मिलकर की हत्या, पत्नी ने ग्रामसभा में स्वीकाराखुश्बु ने भरी सभा में स्वीकार किया कि उसने अपने ब्वायफ्रेंड के साथ मिलकर हत्या की साज

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 20 Feb 2025 04:28 AM
share Share
Follow Us on
हत्या में युवती का भाई भी शामिल

रातू, प्रतिनिधि। रातू के युवक संदीप टोप्पो का कर्रा थाना क्षेत्र में सोमवार रात हत्या का खुलासा हो गया है। बुधवार को रातू थाना क्षेत्र के सुडींल ग्राम में हुई ग्रामसभा में संदीप टोप्पो की पत्नी खुश्बु ने भरी सभा में स्वीकार किया कि उसने अपने ब्वायफ्रेंड के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। खुश्बु के ब्वायफ्रेंड ने अपने चार- पांच साथियो के साथ मिलकर हत्या किया। हत्या के दौरान खुश्बु भी साथ में थी उसके पैर में भी खुन का निशान ग्रामीणो ने पाया। खुश्बु ने ग्रामसभा में बताया कि रोज रोज के झगडा से तंग आकर मैने अपने पति की हत्या करवाई। ससुराल से भागने का प्रयास - मंगलवार रात खुश्बु ने भागने का प्रयास किया लेकिन मृतक संदीप टोप्पो के बडे भाई जो होटल चलाते है उसने उसे पकड लिया। वही मृतक की बहनो सहित अन्य ग्रामीण महिलाओ ने भी खुश्बु को मारने का प्रयास किया लेकिन ग्राम प्रधान किशोर कच्छप ने किसी को मारने नही दिया नही तो ग्रामीण महिलाएं खुश्बु को भी मार देती।

शादी का एक साल भी नही हुआ था - संदीप टोप्पो का शादी का अभी एक साल भी नही हुआ है और उसकी हत्या हो गई। संदीप ने खुश्बु से प्रेम विवाह किया था। संदीप पहले से सरना धर्म का था शादी के लिए ही उसने ईसाई धर्म अपनाया था। जिसका घर वालो ने विरोध किया था।

सरना रीति रिवाज से दाह संस्कार - मृतक संदीप का दाह संस्कार सरना रीति रिवाज से किया गया जबकि कुछ लोग ईसाई धर्म के अनुसार दाह संस्कार करना चाह रहे थे तब स्थानीय सरना धर्म के लोगो ने इसका विरोध करते हुए गांव में नही दफनाने की बात कही। अंतत: संदीप का दाह संस्कार सरना रीति रिवाज से हुआ।

ग्रामसभा ने सौपा पुलिस को - कर्रा पुलिस को सुचना देकर बुलाया गया उसके बाद पति की हत्या में शामिल खुश्बु को ग्रामसभा ने पुलिस को सौपा। वही खुश्बु का ब्वायफ्रेंड जो साथ में उसके स्कूल में शिक्षक था भागने का प्रयास कर रहा था उसे कर्रा पुलिस ने चैनपुर से पकडा।

ग्रामसभा में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान किशोर कच्छप,मुखिया लीला तिर्की,पंसस जीतेन्द्र कांशी, आजसु के हटिया विधानसभा प्रभारी भरत कांशी,किशन कांशी,रीता बाडी,रीता तिर्की,संगीता कच्छप,रवि टोप्पो,सीता उरांव,हीरा उरांव,सुमित्रा उरांव,विमला देवी,ललिता लिंडा, मीना गाडी,शीला तिर्की,अजु किस्पोटा सहित सैकडो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें