विवाहिता की मौत मामले में पति को पुलिस ने भेजा जेल
मांडर पुलिस ने करकरा गांव में विवाहिता यासमीन परवीन की मौत के मामले में उसके पति मुंसफ अंसारी को गिरफ्तार किया। यासमीन की मां ने पति, सास और ससुर पर हत्या का आरोप लगाया। यासमीन का शव संदिग्ध अवस्था...
मांडर, प्रतिनिधि। मांडर पुलिस ने दो दिन पूर्व करकरा गांव में विवाहिता यासमीन परवीन की मौत के मामले में उसके पति मुंसफ अंसारी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। घटना को लेकर यासमीन की मां ने उसके पति, सास और ससुर पर यासमीन की हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। ज्ञात हो कि दो दिन पहले यासमीन का शव उसके ससुराल में संदिग्ध अवस्था में पाया गया था। वहीं ससुरालवालों का कहना था कि यासमीन ने आत्महत्या की है जबकि उसके मायकेवालों ने यासमीन के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। यासमीन की शादी दो वर्ष पहले हुई थी और उसकी एक साल की बेटी भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।