दो माह पहले रेलवे ट्रैक से बरामद शव की हुई शिनाख्त, दोस्त पर हत्या का केस
17 अक्टूबर को टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक से बरामद शव की शिनाख्त तेलंगाना के शिवशंकर के रूप में हुई है। उसके भाई वेणुगोपाल ने बताया कि शिवशंकर अपने दोस्त रियाज के साथ रांची आया था, जिसने...
नामकुम, संवाददाता। टाटीसिलवे थाना क्षेत्र स्थित रेलवे ट्रैक से 17 अक्तूबर को बरामद शव की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है। शव तेलंगाना के महबूबनगर निवासी शिवशंकर का था। मृतक शिवशंकर के भाई वेणुगोपाल ने टाटीसिलवे पुलिस को बताया है कि उसका भाई शिवशंकर अपने दोस्त रियाज हुसैन के साथ रांची आया था लौटने के दौरान ट्रेन में रियाज ने शिवशंकर की हत्या कर उसे फेंक दिया था। वहीं पूछने पर बताया था कि शिवशंकर रांची में रुक गया और रियाज अकेला तेलंगाना लौट गया था। थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने वेणुगोपाल के बयान पर रियाज हुसैन पर हत्या कर शव को ट्रेन से गिराने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।