जमशेदपुर के युवक की बाइक चोरी, केस दर्ज
नामकुम में सुमित नाग की बाइक प्रदीप होटल के पास से चोरी हो गई। वह अपने दोस्त दीपक के साथ सब्जी खरीदने गया था। लौटने पर बाइक गायब मिली। सुमित ने शुक्रवार को नामकुम थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी...
नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के प्रदीप होटल के पास से जमशेदपुर के आदित्यपुर निवासी सुमित नाग की बाइक गुरुवार की शाम में चोरी हो गई। पीड़ित ने शुक्रवार को नामकुम थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। थाने में दिए आवेदन में सुमित ने बताया है कि वह अपने दोस्त दीपक शर्मा के घर अमेठिया नगर आया था, जहां से वह सब्जी खरीदने दीपक के साथ नामकुम बाजार चला गया। इस दौरान उसने अपनी बाइक प्रदीप होटल पास खड़ी की थी लौटने पर बाइक गायब मिली। इस मामले में थानेदार ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने सुमित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।