Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMother s Day Celebration Drawing Competition by All India Kayastha Mahasabha in Ranchi

मदर्स डे पर बच्चों ने पेंटिंग में उकेरी मां की ममता

रांची में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की महिलाओं ने मदर्स डे के अवसर पर बीएसपी हाई स्कूल धुर्वा में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में तीन ग्रुप में प्रतिभागियों ने भाग लिया। विजेताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 11 May 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
मदर्स डे पर बच्चों ने पेंटिंग में उकेरी मां की ममता

रांची, संवाददाता। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की महिलाओं ने रविवार को मदर्स डे पर बीएसपी हाई स्कूल धुर्वा में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने अपने बचपन की यादें बच्चों के संग साझा कीं। उन्होंने कहा की न सिर्फ एक दिन बल्कि हर दिन मां का दिन होता है। प्रतियोगिता तीन ग्रुप में हुई ग्रुप-ए में अयांश कुमार को पहला स्थान, ग्रुप-बी में स्पर्धा कुशवाहा व ग्रुप-सी में श्रेया कुमारी अव्वल रहीं। सभी विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाणपत्र दिया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष मुकेश कुमार, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीबी सहाय, नीतू सिन्हा, उमा सिन्हा, कावेरी सिन्हा, निर्मला कर्ण, मनीषा सहाय, राजेश सिन्हा व अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें