Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीMother refuses to marry son commits suicide

मां ने शादी कराने से किया इनकार तो बेटे ने कर ली आत्महत्या

बरियातू के तेतर टोली के रहने वाले शिवम मुंडा ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार शाम की है। परिजनों के अनुसार शिवम अपनी मां से बोल रहा था कि वह उसकी शादी करवा दे, पर मां ने उसकी शादी कराने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 29 Oct 2020 10:30 PM
share Share

बरियातू के तेतर टोली के रहने वाले शिवम मुंडा ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार शाम की है। परिजनों के अनुसार शिवम अपनी मां से बोल रहा था कि वह उसकी शादी करवा दे, पर मां ने उसकी शादी कराने से इनकार कर दिया था। इसी कारण से उसने अपने कमरे में फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने के बाद बरियातू पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया। शिवम की मां के बयान पर बरियातू थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है।

रिश्तेदार की हो गई थी मौत, परिजन गए थे मिट्टी देने :

शिवम के एक रिश्तेदार की गुरुवार को मौत हो गई थी। शिवम की मां पंचमी देवी ने बेटे को कहा कि वह मिट्टी देने के लिए चला जाए, लेकिन वह नहीं गया। इसके बाद उसकी मां अपनी बेटियों के साथ खुद ही मिट्टी देने के लिए चली गईं। घर पर शिवम अकेला था। शाम चार बजे सभी मिट्टी देकर घर लौटे। इसके बाद पंचमी देवी घर का काम करने में जुट गई। इसी दौरान शिवम ने अपनी मां से कहा कि वह खुदकुशी कर लेगा। यह कहते हुए वह अपने कमरे में गया और दरवाजे को बंद कर दिया। मां और बहनें दौड़ते हुए उसके कमरे के पास गईं। आवाज लगायी, दरवाजा तोड़ने का भी प्रयास किया। इस दौरान शिवम पंखा में फंदा लगाकर झूल गया। दरवाजा तोड़कर परिजन जब तक कमरे में घुसे वह फांसी लगा चुका था। आनन-फानन में उसे रिम्स ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सुबह में मां से किया था झगड़ा :

शिवम ने सुबह में अपनी मां से कहा था कि उसकी शादी करवा दे। इस पर मां ने कहा कि उसकी दो बहनें शादी के लायक हो चुकी हैं। दोनो बहनें उससे बड़ी हैं। ऐसे में वह उसकी शादी कैसे करा सकती है? मां ने कहा कि दोनों बेटियों की शादी कराने के बाद वह उसकी शादी करा देंगी। इस बात को लेकर दोनो के बीच बकझक भी हुई। इसके बाद मां कामकाज के लिए घर से निकल गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें