Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMonthly Crime Meeting Held in Khunti SP Aman Kumar Reviews Pending Cases and Cyber Crime

खूंटी में मासिक क्राइम मीटिंग आयोजित, अपराध नियंत्रण को लेकर दिए गए कड़े निर्देश

खूंटी एसपी कार्यालय में मासिक क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। एसपी अमन कुमार ने लंबित मामलों का समीक्षा की और साइबर अपराध पर विशेष चर्चा की। उन्होंने पुलिस को अवैध गतिविधियों की पहचान और कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 22 April 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
खूंटी में मासिक क्राइम मीटिंग आयोजित, अपराध नियंत्रण को लेकर दिए गए कड़े निर्देश

खूंटी, संवाददाता। खूंटी एसपी कार्यालय सभागार में सोमवार को मासिक क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसपी अमन कुमार ने की। इस दौरान उन्होंने थाना वार कांडों की समीक्षा की और तीन साल से लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिए। आईटी एक्ट और साइबर अपराध से जुड़े मामलों पर विशेष रूप से चर्चा की गई और प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को लंबित वारंट, कुर्की-जब्ती मामलों में तेज कार्रवाई करने की सलाह दी। साथ ही हाल के दिनों में जेल से छूटे पुराने अपराधियों की गतिविधियों की जांच, सत्यापन और नियमित गश्ती के निर्देश भी दिए। उन्होंने अवैध अफीम और डोडा की खरीद-बिक्री में शामिल लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने को कहा।

बैठक में विभागीय मामलों की भी समीक्षा की गई, जिसमें विभागीय जांच, कोर्ट-अभियोजन कोषांग, चरित्र प्रमाण पत्र और पासपोर्ट संबंधित मामलों पर विशेष ध्यान दिया गया। एसपी ने हाल में घटित कई घटनाओं की जांच प्रगति की जानकारी ली और उनका शीघ्र उद्भेदन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने जिले की सुरक्षा व्यवस्था की भी गहन समीक्षा की।

बैठक के अंत में एसपी अमन कुमार ने पुलिस की उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए विभिन्न अधिकारियों और जवानों को सम्मानित किया। पिछले एक वर्ष में गुम हुए 28 मोबाइल की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। दिल्ली समेत अन्य राज्यों से मानव तस्करी की शिकार 10 बालिकाओं को रेस्क्यू करने वाली टीम के एएचटीयू थाना प्रभारी फुलमनी टोप्पो, सअनि रमजानुल हक और आरक्षी प्रिया कुमारी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके अलावा गृह विभाग द्वारा प्रदत्त आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक से जिला बल के जवान सुमंत कुमार और अमर सिंह को मेडल देकर सम्मानित किया गया। डीसीबी शाखा के जितेंद्र कुमार को मोबाइल फोन की बरामदगी में विशेष भूमिका के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।बैठक में तोरपा एसडीपीओ ख्रिसटोफर केरकेट्टा, खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक, सभी सर्किल इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी और विभिन्न शाखाओं के अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें