Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीMobile Transaction Dispute Leads to Stabbing in Mandar Village

मांडर में मोबाइल के लेनदेन में छुरेबाजी, दो युवक घायल

मांडर के कनभीठा गांव में मोबाइल लेनदेन को लेकर हुए विवाद में दो युवक घायल हो गए। टेम्पो चालक मोकिल अंसारी और आरोपी सरफराज अंसारी के बीच मारपीट हुई, जिसमें सरफराज ने मोकिल को छुरा मारा। मोकिल को गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 16 Oct 2024 08:42 PM
share Share

मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कनभीठा गांव में बुधवार को मोबाइल के लेनदेन में छुरेबाजी की घटना में टेम्पो चालक मोकिल अंसारी और आरोपी युवक सरफराज अंसारी घायल हो गए। घटना बुधवार दोपहर 12 बजे की है। बताया जाता है कि कनभीठा गांव के मोकिल अंसारी और सरफराज अंसारी के बीच मोबाइल लेनदेन को लेकर मंगलवार की शाम विवाद हुआ था। इसके बाद बुधवार को दिन में टेम्पो चालक मोकिल अंसारी गांव के टेम्पो स्टैंड में खड़ा था, इसी बीच सरफराज अंसारी वहां पहुंचा, जहां मोबाइल को लेकर दोनों के बीच बकझक शुरू हुई जो मारपीट में बदल गई। इसके बाद सरफराज ने छुरे से मोकिल की गर्दन पर वार कर दिया। उसे मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है। मारपीट की घटना में सरफराज को भी चोट लगी और उसका इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया। समाचार लिखे जाने तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें