बुढ़मू के निलय कॉलेज परिसर में मिलन समारोह आयोजित
बुढ़मू के ठाकुरगांव स्थित निलय कॉलेज में सोमवार को मिलन समारोह का आयोजन हुआ। विधायक सुरेश बैठा ने ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा की और बुढ़मू प्रखंड के विद्यार्थियों के लिए डिग्री कॉलेज के...
बुढ़मू, प्रतिनिधि। ठाकुरगांव स्थित निलय कॉलेज प्रांगण में सोमवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया। विधायक सुरेश बैठा के सौजन्य से आयोजित समारोह में कांके विधानसभा स्तरीय समारोह में पूरे विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों के पत्रकार शामिल हुए। समारोह में विधायक द्वारा खास करके ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों के बीच आए दिन होनेवाली कठिनाइयों के बारे में चर्चा की। वहीं बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए डिग्री कॉलेज का निर्माण जल्द निलय कॉलेज परिसर में कराने की बात कही। मौके पर विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी, रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन, सचिव अमरकांत, आरके मिश्र, रामाशीष पांडेय, रजनीकांत चौबे, विपुल तिवारी, संजय गुप्ता, गोपीचंद चौरसिया, कालीचरण साहू, चंद्रकांत गिरि और रवींद्र साहू आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।