एचआईएल में आज दो मुकाबले, टीमों ने बहाया पसीना
रांची में शनिवार को हॉकी इंडिया लीग के तहत पुरुष वर्ग के दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच हैदराबाद तूफांस और तमिलनाडु ड्रैगंस के बीच शाम 6 बजे होगा, जबकि दूसरा मैच गोनासिका और यूपी रूद्राज के बीच रात 8.15...
रांची, वरीय संवाददाता। मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा हॉकी स्टेडियम, मोरहाबादी में हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के तहत पुरुष वर्ग के दो मैच शनिवार को खेले जाएंगे। हैदराबाद तूफांस और तमिलनाडु ड्रैगंस के बीच मुकाबला शाम 6 बजे से शुरू होगा। रांची में पुरुष एचआईएल का यह पहला मैच होगा। वहीं, टीम गोनासिका और यूपी रूद्राज के बीच मैच रात 8.15 बजे से शुरू होगा। मुकाबले को लेकर सभी चारों टीमों के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने पहले वॉर्मअप किया फिर जमकर अभ्यास किया। देशी-विदेशी खिलाड़ियों से सजी टीमों के खिलाड़ियों ने कोच के साथ रणनीति पर भी काम किया।
फाइनल अब शाम 6 बजे से
इधर, महिला एचआईएल के फाइनल के समय में बदलाव किया गया है। 26 जनवरी को फाइनल मैच अब शाम 6 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले फाइनल मैच रात 8.15 बजे से होना प्रस्तावित था। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।