केंद्रीय तसर अनुसंधान केंद्र नगड़ी के अधिकारी ओडिशा में जागरुकता कार्यशाला में हुए शामिल
केंद्रीय तसर अनुसंधान केन्द्र नगड़ी के निदेशक डॉ एनबी चौधरी ने सोमवार को ओडिशा के सुकिंदा जाजपुर में तसर रेशम उत्पादन पर मेगा जागरुकता कार्यक्रम और जीआई कार्यशाला में भाग लिया। मंत्री प्रदीप बाल...
पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। केंद्रीय तसर अनुसंधान केन्द्र नगड़ी के निदेशक डॉ एनबी चौधरी सहित अन्य अधिकारी सोमवार को ओडिशा के सुकिंदा जाजपुर में तसर रेशम उत्पादन पर आयोजित मेगा जागरुकता कार्यक्रम और जीआई कार्यशाला में शामिल हुए। मौके पर सूर्य नारायण पटनायक, अपर निदेशक (रेशम) स्वागत भाषण दिया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि ओडिशा के सहकारी, हथकरघा और हस्तशिल्प मंत्री, प्रदीप बाल सामंता ने क्षेत्र में फैले सुकिंदा क्लस्टर की विशेषता और तसर रेशम उत्पादन के विकास के लिए अपेक्षित पहलुओं पर प्रकाश डाला। वहीं नगड़ी के तसर अनुसंधान केन्द्र के निदेशक डॉ एनबी चौधरी और संस्थान के वैज्ञानिकों के साथ तसर विकास के लिए अपेक्षित प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया और तसर रेशम उत्पादन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र का विकास और पारिस्थितिक लाभ पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में सांसद डॉ रवींद्र नारायण बेहरा, गुहा पूनम, तपस कुमार, भाप्रसे, आयुक्त सह सचिव, ओडिशा सरकार, सुश्री पी अवनेशा रेड्डी जिला क्लक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जाजपुर ने भी ओडिशा में तसर विकास के लिए आवश्यक विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र में तसर रेशम उत्पादन के महत्व के बारे में जागरुकता पैदा करना है। कार्यशाला में स्थानीय किसानों, रेशम उत्पादन विशेषज्ञ और वैज्ञानिक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।