ढाई हजार जवानों का बनेगी मेडिकल बुक
मेडिकल चेकअप के लिए पुलिस लाइन में लगा कैंप, 250 जवानों की जांच हुई, जो जवान किसी बड़ी बीमारी से ग्रसित होगा, उससे कड़ी ड्यूटी नहीं ली...
रांची पुलिस ने जवानों की सुरक्षा को देखते हुए एक नई पहल की शुरुआत की है। जिला बल में तैनात ढाई हजार पुलिसकर्मियों की मेडिकल बुक तैयार की जा रही है। पुलिस लाइन और जिला के एसएसपी और सिटी एसी कार्यालय में इस बात की जानकारी रहेगी कि कौन जवान किस बीमारी से ग्रसित है। जो जवान किसी बड़ी बीमारी से ग्रसित होगा, उससे पुलिस विभाग के द्वारा कड़ी ड्यूटी नहीं ली जाएगी।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि हाल के दिनों के कई गंभीर बीमारी की वजह से जवानों की मौत हो गई। जवानों को बीमारी रहती है और पुलिस विभाग को इस बात की जानकारी नहीं रहती है। इस वजह से विभाग की ओर से जवानों को समय पर कोई मदद नहीं मिल पाती है। पुलिस लाइन में जवानों के लिए हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। 250 जवानों का चेकअप किया गया। जवानों को जांच करने के लिए आर्किड अस्पताल से तीन डॉक्टर आए थे।
हर छह माह में मेडिकल बुक को किया जाएगा अपडेट :
ग्रमीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि हर छह माह में जवानों की मेडिकल बुक को अपडेट किया जाएगा। सभी जवानों को हर छह माह में अपनी बीमारी का अपडेट देना होगा। इसमें 40 वर्ष से अधिक के जवानों को विशेष रूप से टारगेट किया जाएगा। जवानों का तनाव दूर करने के लिए भी पुलिस योजना तैयार कर रही है।
जंगल और पिकेट में 35 वर्ष तक के जवान होंगे तैनात :
जंगल और पिकेट में 35 वर्ष तक के जवानों को तैनात किया जाएगा, ताकि वे बेहतर तरीके से काम कर पाएं। टाइगर मोबइल में भी तैनात जवानों को देखा जाएगा कि वह ज्यादा उम्र के तो नहीं हैं। जिला में जितने भी जवान होंगे, हर जवान के बारे में पूरा डिटेल पुलिस लाइन में रखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।