नामकुम के एटीसी में माकपा का आठवां राज्य सम्मेलन शुरू
नामकुम के एटीसी में माकपा का आठवां राज्य सम्मेलन शुरू हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन जीके बक्सी ने किया। सीताराम येचुरी और बुद्धदेव भट्टाचार्य ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वृंदा करात ने झारखंड में...
नामकुम, संवाददाता। नामकुम के एटीसी में माकपा का आठवां राज्य सम्मेलन गुरुवार को शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केन्द्रीय कमेटी सदस्य जीके बक्सी ने पार्टी का झंडा फहराकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व महासचिव सीताराम येचुरी, पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, राज्य कमेटी सदस्य सुभाष मुंडा सहित पार्टी के दिवंगत नेताओं के प्रति शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान शहीदों ले लो लाल सलाम के नारे से पूरा सम्मेलन स्थल गूंज उठा। सम्मेलन में पार्टी की झारखंड प्रभारी और पोलिट ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कहा कि झारखंड में सांप्रदायिक फांसीवादी ताकतों को राज्य की जनता ने शिकस्त दी है। दिल्ली के चुनाव में भी भाजपा को ऐसा ही झटका लगेगा। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो गई है, सभी सरकारी संस्थाओं में आरएसएस के लोगों को बैठा दिया गया है। देश में विकास के नाम पर नफरत फैलाया जा रहा है इसके खिलाफ संघर्ष ही रास्ता है। उन्होंने जनता की जनवादी क्रांति के लिए सीपीआईएम को मजबूत करने का आह्वान किया। कार्यक्रम को प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ रणेन्द्र कुमार, माले के राज्य सचिव मनोज भगत, पोलिट ब्यूरो सदस्य रामचंद्र डोम, राज्य सचिव प्रकाश विप्लव और फादर टॉम ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रफुल्ल लिंडा, सुरेश मुंडा, सुकनाथ लोहरा सहित राज्यभर से 350 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।