Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीMaxfest 3 0 Inter-B-School Marketing Competition at Xavier Institute Ranchi

एक्सआईएसएस में अंतर बी-स्कूल प्रतियोगिता मैक्सफेस्ट-3.0 का आयोजन

जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस, रांची में मैक्सफेस्ट 3.0 का आयोजन हुआ, जिसमें टीआईएसएस मुंबई, सेंट जेवियर्स कॉलेज और एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मार्केटिंग कॉन्क्लेव,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 22 Nov 2024 07:56 PM
share Share

रांची, विशेष संवाददाता। जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस), रांची में मार्केटिंग मैनेजमेंट प्रोग्राम और मार्केटिंग क्लब मार्कबज की ओर से अंतर बी-स्कूल प्रतियोगिता मैक्सफेस्ट 3.0 का आयोजन शुक्रवार को किया गया। टीआईएसएस मुंबई, सेंट जेवियर्स कॉलेज, एमिटी यूनिवर्सिटी और एक्सआईएसएस के विद्यार्थियों ने प्रतिस्पर्धी कार्यक्रमों में भाग लिया। संस्थान के निदेशक डॉ जोसफ मारियानुस कुजूर ने छात्रों के नेतृत्व वाली ऐसी पहलों को महत्वपूर्ण बताया। कहा कि यह उनके करियर में आगे बढ़ने में उनकी मदद करेगा। सहायक निदेशक डॉ प्रदीप केरकेट्टा ने अर्थव्यवस्था में मार्केटिंग की भूमिका पर बात की और छात्रों की रचनात्मकता और बातचीत करने के कौशल की प्रशंसा की। एक्सआईएसएस के डीन अकादमिक डॉ अमर ई तिग्गा ने छात्रों को उनके विजन को हकीकत में बदलने के लिए बधाई दी। मार्केटिंग मैनेजमेंट प्रोग्राम के प्रमुख डॉ भबानी प्रसाद महापात्रा ने बताया कि कैसे इस तरह के आयोजन नए कौशल हासिल करने के अवसर प्रदान करते हैं।

मौके पर मार्केटिंग कॉन्क्लेव का भी आयोजन किया गया जिसमें उद्योग, शिक्षाविदों और छात्रों ने भाग लिया। पैनल चर्चा का एक विषय एमएसएमई क्षेत्र में मार्केटिंग और ब्रांडिंग चुनौतियां था। उद्योग अकादमिक पैनल चर्चा के वक्ता आनंद गोठी, राहुल साबू, कुणाल शर्मा, डॉ अमर ई तिग्गा और श्री पीयूष श्रीवास्तव थे। अन्य पैनल चर्चा में संसथान के चार कार्यक्रमों के छात्र पैनल शामिल थे और यह नैतिकता और स्थिरता: व्यवसाय के लिए नई अनिवार्यता विषय पर आधारित था। कार्यक्रम में रूरल डे कार्टे एक लाइव बिक्री प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने ग्रामीण उत्पादों को बेचने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। केस क्लैश ने प्रतिभागियों को वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने की चुनौती दी। बैटल ऑफ ब्रांड्स ने छात्रों को मजेदार और रचनात्मक तरीके से ब्रांडों को बढ़ावा देने का अवसर दिया। मार्कक्विज ने विभिन्न ब्रांडों के बारे में टीमों के ज्ञान का परीक्षण किया, जबकि एड सेल्फी और फोटोग्राफी ने छात्रों को पुरस्कार जीतने के अवसर के लिए कीमती क्षणों को कैद करने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रतिभागियों ने मैडएड्स में मनोरंजक विज्ञापन भी बनाए। कार्यक्रम में मार्केटिंग मैनेजमेंट के छात्रों की ओर से फ्लैश मॉब भी प्रस्तुत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें