Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMassive Opium Crop Destruction in Bundu and Dasham Fall

बुंडू पुलिस ने 9.5 एकड़ पोस्ता की फसल नष्ट की

बुंडू और दशम फॉल थाना क्षेत्रों में शनिवार को अभियान के तहत लगभग 9.50 एकड़ पोस्ता की फसल नष्ट की गई। डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि यह कार्रवाई ग्रामीण एसपी के निर्देश पर की गई। अभियान में बुंडू के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 28 Dec 2024 07:26 PM
share Share
Follow Us on

बुंडू, संवाददाता। बुंडू और दशम फॉल थाना क्षेत्रों में शनिवार को अभियान चलाकर लगभग 9.50 एकड़ पोस्ता की फसल नष्ट कर दिया। बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया यह अभियान ग्रामीण एसपी के निर्देश पर चलाया गया। उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में बुंडू के गोबाईडीह स्थित जंगली क्षेत्र में लगभग सात एकड़ भूमि पर और दशम फॉल थाना क्षेत्र के लबगा गांव स्थित जंगली क्षेत्र में लगभग 2.5 एकड़ भूमि पोस्ता के पौधों को नष्ट कर दिया गया। छापेमारी टीम में डीएसपी ओम प्रकाश के अतिरिक्त बुंडू थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा, दशम फॉल थाना प्रभारी प्रशांत गौरव, एसआई प्रेम प्रदीप कुमार, राहुल कुमार मेहता, संदीप कुमार मोदी, एएसआई चरवा उरांव और शस्त्र बल शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें