Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMass Wedding Organized by Sarna Committee in Kanke 15 Couples Married
सरना समिति कांके ने 15 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया
कांके में सरना समिति की ओर से सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। विधायक सुरेश बैठा ने 15 जोड़ों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। आदिवासी परंपरा के अनुसार विवाह संपन्न हुआ। विधायक ने नवविवाहिताओं को...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 28 April 2025 08:47 PM

कांके, प्रतिनिधि। सरना समिति कांके की ओर से सोमवार को सरना मैदान में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इसमें सभी जोड़ों को कांके विधायक सुरेश बैठा ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस दौरान कुल 15 जोड़ों का आदिवासी परंपरा और रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया। मुख्य अतिथि कांके विधायक सुरेश बैठा ने सभी नवविवाहिताओं को शुभकामनाएं दी और सरना समिति द्वारा की गई इस पहल की सराहना की। इस आयोजन में समिति के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो, संरक्षक एतवा गाड़ी, महादेव उरांव और कैलाश टोप्पो आदि ने योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।