Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMarwari College Students Selected as Development Associates in Software Engineering

बीसीए-आईटी के 10 विद्यार्थियों को मिला प्लेसमेंट

रांची के मारवाड़ी कॉलेज के 10 बीसीए और आईटी विभाग के विद्यार्थियों का चयन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग डोमेन में डेवलपमेंट एसोसिएट के रूप में हुआ। चयनित विद्यार्थियों को 3.5 से 4.5 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 20 Nov 2024 06:01 PM
share Share
Follow Us on

रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज के बीसीए और आईटी विभाग के 10 विद्यार्थियों का चयन डेवलपमेंट एसोसिएट के रूप में सॉफ्वेयर इंजीनियरिंग डोमेन में हुआ चयन। चयनित विद्यार्थियों में- सौरभ कुमार, रानी मेहता, शिवानी तिवारी, अभिषेक सिंह, विकास यादव, अनामिका पांडेय, खुर्रम अकबर, ऋषिका रंजन, शैली कुमारी और मुस्कान कुमारी, शामिल हैं। विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान 3.5 से 4.5 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज मिलेगा। बुधवार को प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने चयनित विद्यार्थियों को ऑफर लेटर दिए। 22 कॉलेज में मेगा ड्राइव

प्लेसमेंट सेल के सहायक समन्वयक अनुभव चक्रवर्ती ने बताया कि विद्यार्थियों का ऑनलाइन टेस्ट इस वर्ष 20 जुलाई को लिया गया। इसमें चयनित विद्यार्थियों का साक्षात्कार 29 जुलाई को हुआ था। वहीं, प्राचार्य ने मारवाड़ी कॉलेज प्लेसमेंट और अनुदित फाउंडेशन की ओर से 22 नवंबर को होने वाले मेगा ड्राइव की जानकारी दी। इसमें स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को कई कंपनियां में जाने का अवसर मिलेगा। प्राचार्य ने बताया कि इसके लिए गुरुवार को एक सत्र आयोजित किया गया है, जिसमें विद्यार्थियों को मेगा प्लेसमेंट ड्राइव की जानकारी दी जाएगी। दिसंबर में भी कई कंपनियों के कैंपस ड्राइव होगा। इसकी जानकारी वेबसाइट www.marwaicollegeranchi.ac.in पर उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें