मारवाड़ी कॉलेज: शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन 19 तक
रांची के मारवाड़ी कॉलेज में गणित, भौतिकी, रसायन, बॉटनी, बायोटेक्नोलॉजी, जूलॉजी, अंग्रेजी और अर्थशास्त्र के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए शिक्षक बनने का अवसर है। प्लेसमेंट ड्राइव आईबी ग्लोबल...
रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज के गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, बॉटनी, बायोटेक्नोलॉजी, जूलॉजी, अंग्रेजी और अर्थशास्त्र के स्नातक और स्नातकोत्तर उत्तीर्ण विद्यार्थियो के लिए शिक्षक बनने का अवसर है। इसके लिए कॉलेज के प्लेसमेंट सेल की ओर से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन होना है। इसमें आईबी ग्लोबल शिक्षकों की बहाली करेगा। पिछले वर्ष आईबी ग्लोबल की ओर से मारवाड़ी कॉलेज से 27 विद्यार्थियों का चयन हुआ था। प्लेसमेंट ड्राइव में जो विद्यार्थी चयनित होंगे, प्रशिक्षण के दौरान उनका वार्षिक पैकेज 3.6 लाख रुपए प्रति वर्ष होगा। हर वर्ष इंक्रीमेंट 20 से 30 प्रतिशत होने की संभावना है। चयनित विद्यार्थियों का जॉब लोकेशन दिल्ली एनसीआर और गुरुग्राम होगा। करें ऑनलाइन आवेदन
इच्छुक विद्यार्थी 19 अक्तूबर तक मारवाड़ी कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट- https://marwaricollegeranchi.ac.in/Placement.aspx के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में कॉलेज में होने की संभावना है। चयन प्रक्रिया के तरह पहले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों का व्यक्तिगत साक्षात्कार लिया जाएगा, जिसमें उनके प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन किया जाएगा।
कॉलेज के प्लेसमेंट सेल के सहायक समन्वयक अनुभव चक्रवर्ती ने बताया कि शिक्षण के क्षेत्र में जाने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए यह एक अच्छा अवसर है। इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव से संबंधित अधिक जानकारी कॉलेज की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है या किसी भी कार्यदिवस में कॉलेज के प्लेसमेंट सेल कार्यालय से कार्यालय अवधि के दौरान सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे के दौरान संपर्क किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।