मारवाड़ी कॉलेज में वर्चुअल प्लेसमेंट पर दी गई जानकारी
मारवाड़ी कॉलेज ने विद्यार्थियों के लिए एक वर्चुअल सत्र का आयोजन किया, जिसमें आत्म-सुधार तकनीकों, एआई-आधारित बायोडाटा निर्माण, और कोडिंग प्लेटफार्मों पर अभ्यास पर चर्चा की गई। सत्र में पूर्व छात्र...
रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज में विद्यार्थियों को प्लेसमेंट ड्राइव की तैयारी में मदद करने के लिए मंगलवार को वर्चुअल सत्र चला। इसमें आत्म-सुधार तकनीकें, एआई-आधारित बायोडाटा निर्माण, हैकररैंक और कोड शेफ जैसे प्लेटफार्मों पर नियमित कोडिंग अभ्यास और लिंकडन और गीत हब का प्रभावी उपयोग आदि पर चर्चा की गई। सत्र का संचालन राहुल सोनी ने किया, जो मारवाड़ी कॉलेज के बीसीए के पूर्व छात्र और ईवाई में सीनियर कंसल्टेंट राहुल सोनी (डेटा इंजीनियर) ने सफल डेटा इंजीनियर बनने तक का अनुभव साझा किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्लेसमेंट में सफलता के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार बोले, हमारा उद्देश्य छात्रों को सही कौशल और आत्मविश्वास के साथ तैयार करना है, ताकि वे अपने करियर में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें और पेशेवर दुनिया में अपनी पहचान बना सकें। कॉलेज के प्लेसमेंट सेल के सहायक समन्वयक अनुभव चक्रवर्ती ने आगामी प्लेसमेंट ड्राइव के बारे में जानकारी दी, जिसमें सैप, टीसीएस, जेएमएस माइनिंग, गांधी फेलोशिप, आईसीआईसीआई और अचीव एकेडमी आदि प्रमुख हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।