Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीMarwari College Announces Upcoming Campus Placement Drives for Students

मारवाड़ी कॉलेज में कैंपस ड्राइव के लिए आ रहीं 3 कंपनियां

रांची में मारवाड़ी कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। कॉलेज में तीन कंपनियों का कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव होने जा रहा है। पहले ड्राइव की तिथि 22 नवंबर है, इसके बाद 6-7 और 10-11 दिसंबर को अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 18 Nov 2024 01:28 AM
share Share

रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। कॉलेज में एक पखवाड़े के अंदर तीन कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए आ रहीं हैं। ड्राइव में विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के लिए नौकरी के अवसर हैं। कॉलेज के प्लेसमेंट सेल की ओर से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट- https://marvaricollegeranchi.ac.i/placement.aspx के माध्यम से जारी है। इच्छुक विद्यार्थी वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए दिशानिर्देशों के अनुसार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस कड़ी में सबसे पहले 22 नवंबर को कंपनी ईएंडवाई, का प्लेसमेंट ड्राइव होगा। इसमें ईएंड वाई से वित्त पोषित प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेनेवाले विद्यार्थी ही हिस्सा ले सकेंगे। वैसे विद्यार्थी जो प्रशिक्षण में हिस्सा नहीं ले पाए वे अगले बैच के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन मारवाड़ी कॉलेज की वेबसाइट पर करने बाद इसके लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप से अभ्यर्थी जुड़ सकते हैं।

दूसरा कैंपस ड्राइव जेएमएस माइनिंग, का होने जा रहा है। इस कैंपस ड्राइव के लिए संभावित तिथि 6 और 7 दिसंबर है। यह ड्राइव सिर्फ छात्रों के लिए है। इसमें मारवाड़ी कॉलेज से बीकॉम, एमकॉम और एमबीए पास करनेवाले छात्र 4 दिसंबर तक मारवाड़ी कॉलेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित है। इसमें 50 पद हैं। एमबीए वाले अभ्यर्थियों को वार्षिक पैकेज 3.4 लाख रुपए भोजन और आवास की सुविधा के साथ मिलेगा। वहीं, बिना एमबीए वाले अभ्यर्थियों को वार्षिक पैकेज 3 लाख रुपए भोजन और आवास सुविधा के साथ मिलेगा। इसके अलावा बीमा, चिकित्सा जैसी सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा।

तीसरा कैंपस ड्राइव आईबी ग्लोबल का होने जा रहा है। इस कैंपस ड्राइव की संभावित तिथि 10 और 11 दिसंबर है। इसमें विज्ञान संकाय के सभी विषयों के अलावा अर्थशास्त्र के स्नातक या स्नातकोत्तर उत्तीर्ण विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। इसमें शुरुआत में प्रतिमाह 30,000 रुपए वेतन मिलेगा। जबकि, एक वर्ष की सेवा के बाद 10-30 प्रतिशत वेतन वृद्धि उम्मीदवार को उसके प्रदर्शन के आधार पर प्राप्त होगी। 2 वर्ष या उसके बाद वेतन वृद्धि प्रदर्शन के आधार पर 10 से 20 प्रतिशत तक की जाएगी।

कॉलेज के प्लेसमेंट सेल के सहायक समन्वयक अनुभव चक्रवर्ती ने बताया कि लिखित परीक्षा, साक्षात्कार के आधार पर विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इससे संबंधित अधिक जानकारी कॉलेज की वेबसाइट या किसी भी कार्यदिवस में कॉलेज के प्लेसमेंट सेल कार्यालय से दिन के 10.30-1.30 के दौरान प्राप्त की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें