Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीMarwadi College in Ranchi starts academic session for B Sc Computer Application Information Technology Computer Science and Artificial Intelligence Machine Learning

मारवाड़ी कॉलेज में वोकेशनल कोर्स की नए सत्र की कक्षाएं शुरू

मारवाड़ी कॉलेज में बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशन, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग की शैक्षणिक सत्र 2024-27 की कक्षाएं बुधवार से शुरू हुई।

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 7 Aug 2024 06:43 PM
share Share

रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज में बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशन, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग की शैक्षणिक सत्र 2024-27 की कक्षाएं बुधवार से शुरू हुईं। प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, विभाग के समन्वयक प्रो संतोष रजवार, सहायक समन्वयक प्रो शिवनंदन राम, विभाग के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों सहित 450 से अधिक विद्यार्थी उन्मुखीकरण कार्यक्रम में उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने नए छात्रों का स्वागत करते हुए अनुशासन का महत्व समझाया और उज्जवल भविष्य की कामना की। शिक्षिका डॉ अंजना कुमारी व डॉ अर्चना कुमारी ने कोर्स से संबंधित जानकारी दी। सहायक प्लेसमेंट समन्वयक अनुभव चक्रवर्ती ने प्लेसमेंट व करियर डेवलपमेंट की जानकारी दी। समन्वयक प्रो संतोष रजवार ने विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के लिए सफलता के सिद्धांत के बारे में बताया।

डॉ घनश्याम प्रसाद, डॉ कुणाल गुप्ता, डॉ राजू मांझी, प्रो मीरा साहू, अनुज कुमार सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें