Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMaruti Suzuki Automates Driving Test Tracks in Bihar for Road Safety

मारुति सुजुकी का ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक स्वचालित करने के लिए बिहार सरकार के साथ एमओए

मारुति सुजुकी ने बिहार सरकार के परिवहन विभाग के साथ मिलकर 5 ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक को ऑटोमेट करने के लिए समझौता किया है। यह पहल भागलपुर, दरभंगा, गया, पूर्णिया और सारण में लागू होगी, जिससे ड्राइविंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 19 Dec 2024 01:51 AM
share Share
Follow Us on

रांची, संवाददाता। मारुति सुजुकी ने परिवहन विभाग, बिहार सरकार के साथ कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के तहत 5 ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक को ऑटोमेट करने के लिए एमओए (समझौता) पर हस्ताक्षर किया है। इसके तहत कंपनी भागलपुर, दरभंगा, गया, पूर्णिया और सारण में ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट ट्रैक्स को ऑटोमेट करेगी। मारुति सुजुकी की ओर से बताया गया कि यह समझौता ज्ञापन बिहार की परिवहन मंत्री शीला कुमारी और परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में हस्ताक्षरित किया गया। एमओए पर बिहार सरकार के राज्य परिवहन आयुक्त नवीन कुमार और मारुति सुजुकी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी, तरुण अग्रवाल ने हस्ताक्षर किए। मौके पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, कॉर्पोरेट अफेयर्स के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर राहुल भारती ने कहा कि सड़क सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण पहलू चालक का कौशल और ट्रैफिक नियमों का ज्ञान है। ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक यह सुनिश्चित करेंगे कि लाइसेंस प्राप्त करने वाले बेहतर तरीके से तैयार हों और केवल योग्य चालक ही ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर पाएं। यह एक सकारात्मक परिवर्तन लाएगा जो मानव त्रुटि के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में सक्षम होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें