पीएम कुर्सी बचाने के लिए सबकुछ कर रहे हैं : खरगे
नसीहत दी : प्रधानमंत्री अपनी जिम्मेदारी निभाएं, देश, किसानों, बेरोजगारी के बारे में सोचें, प्रधानमंत्री को अपनी बातों को गंभीरता से रखनी चाहिए, हल्की
रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनता के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। वे अपनी कुर्सी बचाने के लिए सबकुछ कर रहे हैं। उन्हें देश की भलाई और प्रगति की चिंता नहीं है, सिर्फ कुर्सी संभालने के लिए चुनाव की चिंता है। प्रधानमंत्री झारखंड चुनाव में आश्वासन दे रहे हैं, अगर जिला, पंचायत और कॉरपोरेशन का भी चुनाव हुआ तो वे ऐसे ही घूमेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रांची के रेडिशन ब्लू में शनिवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे।
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी जगह गवर्नेंस करें। देश, किसानों, बेरोजगारी के बारे में सोचें। इससे लगेगा कि देश के लिए सरकार अच्छा कर रही है। उन्हें हल्की बात नहीं करनी चाहिए। अपनी बातों में गंभीरता रखनी चाहिए। प्रधानमंत्री 24 घंटे चुनाव के लिए घूमते रहते हैं। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। लगता ही नहीं कि उन्हें देश की प्रगति की चिंता है। लगता है उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूर्व में भी जितने आश्वासन दिए, उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ। काला धन से लेकर 15 लाख खाते में आने की बात जुमला साबित हुई। नोटबंदी भी नाकाम साबित हुई। प्रधानमंत्री 11 साल से पीएम हैं, 13 साल तक गुजरात के सीएम भी रहे। क्या गुजरात में गरीबी खत्म कर दी। बेरोजगारी दूर हो गई। वे सिर्फ गांधी परिवार को इसके लिए दोषी मानते हैं। क्या सोनिया गांधी या राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री हैं? उन्होंने सिर्फ कांग्रेस के मुखिया के रूप में काम किया। पीएम गरीबों की तरफ नहीं देख रहे हैं। वे सिर्फ कांग्रेस को बदनाम कर रहे है। प्रेस वार्ता में प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, प्रणब झा, मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी, सोनाल शांति, कमल ठाकुर, विनय सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे।
पोलराइजेशन के लिए स्लोगन दे रही भाजपा
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भाजपा भाषण दे रही है कि बंटेंगे तो कटेंगे, एक हैं तो सेफ हैं। कौन बंटेगा, किसको काटेंगे। ऐसा देश के पीएम और यूपी के सीएम कहते हैं। ऐसा अभी बोलने का समय क्यों आया? चुनाव में पोलराइजेशन के लिए स्लोगन दिया जा रहा है। जनता जानती है कि ऐसा किसके लिए और किनको बोला जा रहा है। यह जनता का अपमान है।
इंडिया गठबंधन की बनने जा रही दुबारा सरकार
उन्होंने कहा कि झारखंड में पहले चरण में 43 सीटों पर चुनाव हो चुका है। 38 सीटों पर दूसरे चरण में चुनाव होना है। पहले चरण के मतदान से स्पष्ट हो गया है कि झारखंड में दुबारा इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। महिला मतदाताओं ने पुरुषों के मुकाबले मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया है, उसके लिए उन्हें बधाई देते हैं। मंईयां सम्मान योजना के प्रति महिलाओं में उत्साह दिखा है। दिसंबर महीने से इस योजना के तहत 1000 रुपए की जगह 2500 रुपए दिए जाएंगे।
स्कीम रोकना महिला-गरीबों का विरोध
उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना को रोकने के लिए भाजपा कोर्ट पहुंच गई। भाजपा की सरकार ने मध्य प्रदेश समेत दूसरे राज्यों में कई योजना शुरू की, हमने उसका कभी विरोध नहीं किया और न कोर्ट गए। ऐसी योजनाओं को और बड़ा कर देंगे। स्कीम को रोकना महिला-गरीबों का विरोधी होना होता है। केंद्र सरकार ने गरीब-आदिवासी को आवास योजना से दूर रखा।
घुसपैठ रोकना केंद्र के जिम्मे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि घुसपैठ बाहर से अंदर हुआ। बॉर्डर से आए होंगे, आकाश से तो नहीं टपके होंगे। देश की सुरक्षा जब गृह मंत्री और रक्षा मंत्री के हाथ में है, अपना काम छोड़कर सभी दूसरे काम में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उन्हें नेता प्रतिपक्ष के नाते कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है, लेकिन उन्हें 20 मिनट तक चुनाव प्रचार से रोका गया, जबकि राहुल गांधी को एक घंटे तक के लिए रोक दिया गया। हम नेता प्रतिपक्ष हैं, भीख नहीं मांग रहे हैं, लेकिन जो हक है, वह हमें मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।