Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीmain exam for Computer Knowledge and Hindi Typing

जेएसएससी की घोषणा: कंप्यूटर ज्ञान एवं हिन्दी टंकण के लिए अब सिर्फ मुख्य परीक्षा

राज्य सरकार द्वारा मैट्रिक एवं इंटर स्तर के पदों पर नियुक्ति के लिए सिंगल परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। इसी के आलोक में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने अब कंप्यूटर ज्ञान एवं...

हिन्दुस्तान टीम रांचीSun, 23 July 2017 01:53 AM
share Share

राज्य सरकार द्वारा मैट्रिक एवं इंटर स्तर के पदों पर नियुक्ति के लिए सिंगल परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। इसी के आलोक में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने अब कंप्यूटर ज्ञान एवं कंप्यूटर हिन्दी टंकण अर्हताधारक पद के लिए अब सिर्फ मुख्य परीक्षा लेने का फैसला किया है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि इसके लिए अब प्रारंभिक परीक्षा नहीं ली जाएगी। साथ ही कहा कि परीक्षा की संभावित तिथि 15 और 16 अक्तूबर निर्धारित की गयी है। दोनों पद के लिए आवेदकों की संख्या यदि राज्य के परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों के बैठने की क्षमता से अधिक हो जाती है तो अभ्यर्थियों को दो समूहों में बांटकर अलग-अलग तिथियों में परीक्षा ली जाएगी। शनिवार को द्वितीय पाली में और रविवार को दोनों पाली में परीक्षा होगी। दो समूहों में बांटकर परीक्षा लेने की स्थिति में अभ्यर्थियों के प्राप्तांक का नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा। इसके लिए अलग से फार्मूला तय होगा। इसे आयोग की वेबसाइट पर अलग प्रकाशित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें