Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMahashtami Puja performed in puja pandals and temples

पूजा पंडाल और मंदिरों में हुई महाष्टमी पूजा

पूजा पंडाल और मंदिरों में हुई महाष्टमी पूजा, महाष्टमी पूजा में वेदी पूजन के बाद षोड्शोपचार विधि से मां चैती दुर्गा का श्रद्धालुओं ने मनन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 20 April 2021 10:21 PM
share Share
Follow Us on

रांची। वरीय संवाददाता

वासंतिक नवरात्र की महाष्टमी पर मंगलवार को श्री चैती दुर्गा पूजा पंडाल एवं मंदिरों में विशेष पूजा हुई। महाष्टमी पूजा में वेदी पूजन के बाद षोड्शोपचार विधि से मां चैती दुर्गा का श्रद्धालुओं ने मनन किया। इस मौके पर पुष्पांजलि अनुष्ठान भी हुआ, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण पूजा समिति की ओर से सीमित संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी रही।

डोरंडा के काली मंदिर रोड एवं कचहरी रोड के भुतहा तालाब इलाके में श्रीश्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति के पूजा पंडाल में मां चैती दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं। मोरहाबादी में श्रीश्री व्यास यज्ञ बाबा आश्रम आम्र कुंज में महाष्टमी पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण हुआ। बाबा भरत दास महाराज ने बताया कि बुधवार को यहां महानवमी ध्वजारोहण, हवन, कुंवारी पूजन एवं भंडारा का आयोजन होगा।

इधर बड़ी संख्या में भक्तों ने अष्टमी पर मां श्री दुर्गा मंदिर में पूजा की। महिलाओं ने उपवास रखा। इस मौके पर मां को विशेष पकवान का भोग चढ़ाया गया। सनातनी समाज के घरों में भी परम्परा के मुताबिक देवता-पित्तर एवं अराध्य देवी की पूजा हुई। शाम में कई घरों में नए घड़े में लौंग मिश्रित पानी भरा गया। इसके बाद घड़े के शीर्ष पर चौमुखी दीपक रखकर पूजा-अर्चना हुई। मंदिर और घरों में पूजा के दौरान भक्तों ने मां से सुख-समृद्धि और महामारी से सभी की रक्षा की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें