Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsLocal Leaders Demand Removal of Encroachment on 5 80 Acres of Forest Land in Jonha
अनगड़ा सीओ से मिलकर जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग
अनगड़ा के जोन्हा में मुखिया कृष्णा मुंडा और ग्राम प्रधान जगरनाथ शाही के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीओ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 5.80 एकड़ जंगल झाड़ी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की गई।...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 11 Jan 2025 08:43 PM
अनगड़ा, प्रतिनिधि। जोन्हा मुखिया कृष्णा मुंडा और ग्राम प्रधान जगरनाथ शाही के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य का एक प्रतिनिधिमंडल अनगड़ा सीओ से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अनगड़ा अंचल के मौजा जोन्हा में 5.80 एकड़ भूमि (जंगल झाड़ी) को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में जाराटोली ग्राम प्रधान रिझुवा मुंडा, चरका मुंडा, बसंत पाहन, राजेन्द्र उरांव, गणेश बेदिया, भीम सिह॔ मुंडा, महावीर मुंडा, हरदयाल मुंडा, सालिखराम मुंडा, माया बेदिया, मधु लोहरा, विजय खलखो, बिरसा मुंडा और संजय मुंडा आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।