करम के दिन भी हुई बिजली की आंख मिचौनी
रांची। करम पर्व के दिन भी शनिवार को कुछ इलाकों में निर्बाध आपूर्ति नही हुई। शहर के कुछ मोहल्लों में बिजली की मिचौनी...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 29 Aug 2020 09:52 PM
करम पर्व के दिन भी राजधानी के कुछ इलाकों में निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं हुई। शहर के कुछ मोहल्लों में बिजली की आंखमिचौनी जारी रही। इस कारण उस क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान रहे। कडरू इलाके में सुबह के समय में करीब एक घंटे बिजली नहीं रही। बिजली विभाग ने कहा कि फीडर से कोई समस्या नहीं है, परंतु इस क्षेत्र के उपभोक्ताओं की शिकायत रही कि स्थानीय खराबी के कारण बिजली आपूर्ति ठप रही। दूसरी ओर हरमू और किशोरगंज में करीब दो घंटे बिजली बंद रही। जानकारी दी गई कि कैलाश मंदिर के पास तकनीकी खराबी आई थी, जबकि अन्य इलाकों में भी कुछ देर के लिए बिजली आती-जाती रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।