Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीLeadership Excellence in Education IIM Ranchi s 5-Day Management Development Program Concludes

आईआईएम में शिक्षकों को नेतृत्व उत्कृष्टता का मिला प्रशिक्षण

आईआईएम रांची में आयोजित पांच दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा में नेतृत्व उत्कृष्टता को बढ़ावा देना था। प्रतिभागियों ने कार्यक्रम के प्रभाव और अपनी संस्थाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 23 Nov 2024 09:45 PM
share Share

रांची, विशेष संवाददाता। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), रांची में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, पटना क्षेत्र के प्राचार्यों और उप-प्राचार्यों के लिए आयोजित पांच दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम (एमडीपी) का समापन शनिवार को हुआ। इसमें शिक्षा क्षेत्र में नेतृत्व उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किए गए कार्यक्रम के पूरा होने का जश्न मनाया गया। प्रशिक्षण में नवीनतम प्रबंधन प्रथाएं शामिल थीं। उद्देश्य शैक्षिक नेतृत्वकर्ताओं को समकालीन चुनौतियों का समाधान करने और स्कूलों में समग्र विकास चलाने में मदद करना था। आईआईएम रांची के निदेशक प्रो दीपक कुमार श्रीवास्तव ने शैक्षणिक संस्थानों को बदलने और राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बात की। प्रतिभागियों ने कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के साथ इसके संरेखण और स्कूलों में दूरदर्शी नेतृत्व को प्रेरित और उत्प्रेरित करने की इसकी क्षमता पर बात की। कार्यक्रम निदेशक प्रो संतोष कुमार प्रस्टी ने पूरे सत्र में प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी और उत्साह के लिए उनकी प्रशंसा की और कार्यक्रम के व्यावहारिक अनुप्रयोग पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया।

प्रतिभागियों ने कार्यक्रम के प्रभाव के बारे में अपने अनुभव साझा किए और इस बात पर जोर दिया कि कैसे प्राप्त अंतर्दृष्टि से उनके संस्थानों में ठोस सुधार होंगे। समारोह का समापन प्रतिभागियों को प्रमाणपत्रों के वितरण के साथ हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें