महिला अधिवक्ता व उनके पुत्र के साथ मारपीट, केस
झारखंड में एक अधिवक्ता अंजू कुमारी मिंज और उनके पांच वर्षीय बेटे के साथ एक बाइक सवार ने मारपीट की। घटना शुक्रवार शाम को हुई। अधिवक्ता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि बाइक चालक...

रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड विधि विभाग में कार्यरत अधिवक्ता अंजू कुमारी मिंज और उनके पांच वर्षीय पुत्र के साथ बदमाश ने मारपीट कर दी। घटना शुक्रवार शाम साढ़े छह बजे की है। इस संबंध में अधिवक्ता ने बाइक चालक के खिलाफ जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। अधिवक्ता की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वह हटिया रेलवे क्रासिंग कार से अपने पांच वर्षीय पुत्र के साथ पार की। इसी दौरान एक बाइक सवार उनके पुत्र के साथ मारपीट कर दिया। वह रोने और चिल्लाने लगा। कार चालने की वजह से वह कुछ दूरी में जाकर गाड़ी रोकी। इसके बाद वह गाड़ी से उतरकर बाइक सवार के पास गई तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट और धक्का मुक्की कर दिया। जिसके बाद वह थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।