नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दो कोर्स शुरू हुए
रांची में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्डी एंड रिसर्च इन लॉ ने ऑनलाइन सिंगल क्रेडिट सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत की है। यह कोर्स स्टैंडर्ड एसेंशियल पेटेंट्स और एफआरएएनडी कमिटमेंट्स विषय पर है। 35 से अधिक...

रांची, वरीय संवाददाता। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्डी एंड रिसर्च इन लॉ, रांची में राष्ट्रीय स्तर के ऑनलाइन सिंगल क्रेडिट सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत हुई है। स्टैंडर्ड एसेंशियल पेटेंट्स और एफआरएएनडी कमिटमेंट्स विषय पर कोर्स दो अप्रैल से शुरू हुए। 35 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें विधि छात्र, शोधार्थी, आईपी पेशेवर एवं शिक्षाविद् शामिल हैं। प्रो डॉ एमआर श्रीनिवास मूर्ति ने उद्घाटन सत्र में आईपीआर एवं पेटेंट कानून की मूलभूत अवधारणाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। 4 अप्रैल के सत्र में पेटेंट सिस्टम की संरचना एवं एफआरएएनडी (निष्पक्ष, उचित एवं गैर-भेदभावपूर्ण) लाइसेंसिंग के महत्व पर चर्चा की गई। बीते शनिवार को नई दिल्ली के कॉमिट लीगल के प्रमुख आईपी विशेषज्ञ अधिवक्ता विवेक रंजन द्वारा दोनों विषयों से संबंधित वर्तमान कानूनी एवं तकनीकी पहलुओं पर विशेष सत्र आयोजित किया गया।
आईपीआर शिक्षा एवं नीति निर्माण में योगदान
यह पाठ्यक्रम यूनिवर्सिटी के आईपीआर शिक्षा, शोध एवं जागरुकता के क्षेत्र में निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। कोर्स के दौरान प्राप्त निष्कर्षों एवं सुझावों को भारत सरकार के डीपीआईआईटी (उद्योग एवं आंतरिक व्यापार प्रोत्साहन विभाग) को प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि भविष्य की आईपीआर नीतियों को आकार देने में मदद मिल सके। डीपीआईआईटी आईपीआर चेयर भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक केंद्र है, जो बौद्धिक संपदा अधिकारों (आईपीआर) के क्षेत्र में शैक्षणिक शोध, जागरुकता एवं नीति विकास को बढ़ावा देता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।