Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsLand Registration Issues in Ormanjhi and Rahe Delays and Challenges

कागजात और हल्काकर्मी की कमी से दाखिल खारिज के काम प्रभावित

ओरमांझी में जमीन की दाखिल खारिज नियमित रूप से हो रही है, लेकिन कर्मियों की कमी के कारण देरी हो रही है। 100 से 150 आवेदन हर महीने आते हैं। वहीं, राहे में 41 म्यूटेशन के मामले लंबित हैं, लेकिन सीआई का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 4 Jan 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on

ओरमांझी, प्रतिनिधि। प्रखंड में जमीन की दाखिल खारिज नियमित रूप से हो रही है। आवेदन के 30 से 90 दिनों के अंदर जिनके कागजात जांच के बाद सही पाए जाते हैं उनकी जमीन की दाखिल खारिज हो जाती है। हालांकि बिचौलिए भी दाखिल खारिज के काम में लगे रहते हैं। महीना में 100 से 150 आवेदन दाखिल खारिज के लिए अंचल में आते हैं। राजस्व कर्मी की कमी के कारण दाखिल खारिज के काम में दिक्कत होती है। ओरमांझी प्रखंड में नौ स्वीकृत पद हैं। आठ हल्का में वर्तमान में दो कर्मी काम कर रहे हैं। इनमें दो कर्मियों में से एक हल्का कर्मी सीआई का काम देख रहा है। इससे भी दाखिल खारिज के काम में देरी होती है। ओरमांझी में अभी सात से 800 दाखिल खारिज के आवेदन पर काम चल रहा है।

राहे में 41 म्यूटेशन के मामले लंबित हैं

राहे, प्रतिनिधि।

राहे अंचल में 41 म्यूटेशन के मामले लंबित हैं। हर माह दो से तीन आवेदन म्यूटेशन के लिए आते हैं। एक माह में म्यूटेशन हो जाता है। सीएनटी से संबंधित मामले को लंबित रखा गया है। हालांकि किसी आवेदक ने खुलकर पैसा लेने-देन की बात नहीं बताई है। राहे सीआई ने बताया कि किसी भी आवेदक को परेशानी नहीं होती है। समय पर म्यूटेशन क्लियर हो जाता है। सीएनटी से संबंधित और परमिशन वाला मामला लंबित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें