Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsLand Dispute Leads to Shooting Two Injured in Ormanjhi

ओरमांझी में अज्ञात अपराधियों ने जमीन कारोबारी समेत दो युवकों को गोली मारी

ओरमांझी में जमीन विवाद के चलते चार अज्ञात अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी। घायल आजाद अंसारी और जावेद अंसारी को मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना शुक्रवार को हुई, जब अपराधियों ने जमीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 22 Nov 2024 09:07 PM
share Share
Follow Us on

ओरमांझी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के डहू महरंगटांड़ के पास जमीन विवाद में चार अज्ञात अपराधियों ने जमीन कारोबारी समेत दो युवकों को गोली मार दी। गोली लगने से इरबा गांव निवासी आजाद अंसारी और जावेद अंसारी घायल हो गए। आजाद को तीन गोली लगी है, इसमें दो पेट में और एक हाथ में और जावेद को एक गोली पैर में लगी है। दोनों घायलों को इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा है। घटना शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे की है। वारदात करने के बाद चारों युवक बाइक से भाग निकले। बताया जाता है कि दो अपाची बाइक से चार अपराधी शुक्रवार की शाम महरंगटांड़ के पास पहुंचे और जमीन कारोबारी संजीव जायसवाल को खोजने लगे। संजीव और उसका वाहन चालक तथा इरबा गांव निवासी आजाद और जावेद वहीं खड़े थे। इसी बीच एक अपराधी ने गोली चला दी, जिसमें एक गोली जावेद और तीन गोली आजाद को लगी। गोली चलते ही घटनास्थल पर भगदड़ मच गई और अपराधी वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन दोनों घायलों को मेदांता अस्पताल ले गए, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि जावेद जमीन का काम करता है। आजाद राज मिस्त्री के साथ-साथ छोटे-मोटे काम की ठेकेदारी करता है। प्रथम दृष्टया मामला जमीन के कारोबार से जुड़ा है। घटना के संबंध में आसपास के लोग कोई कुछ नहीं बोल रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि गोली मारने का मामला रंगदारी से जुड़ा हो सकता है। ओरमांझी थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

अनिल कुमार तिवारी, ओरमांझी थाना प्रभारी

जमीन कारोबार को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। दो युवकों को गोली लगी है, दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जहां दोनों खतरे से बाहर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें