नामकुम में जमीन कारोबारी को गोलियों से भूना, मौत
नामकुम में दो बाइक सवार अपराधियों ने जमीन कारोबारी लाल मधुसूदन राय को दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला। इस वारदात में उन्हें लगभग 10 गोलियां लगीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर...
नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र कव्वाली रिंग रोड पर बाइक सवार दो अपराधियों ने जमीन कारोबारी लाल मधुसूदन राय उर्फ मधु राय को गोलियों से भून डाला। हत्यारों ने मधु राय को लगभग 10 गोलियां मारी, जो सिर, पीठ और कूल्हे में लगी जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। वारदात करने के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी टाटीसिलवे की तरफ फरार हो गए। घटना रविवार की दोपहर लगभग सवा 12 बजे की है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अचानक वाहनों पर ब्रेक लग गया सब कोई फिल्मी अंदाज में हुई गोलीबारी से स्तब्ध रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और रोन-बिलखने लगे। इस दौरान आसपास के कई गांवों के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए, मौके पर भीड़ देखकर रिंग रोड पर कुछ देर के लिए आवाजाही बंद हो गई। दोनों ओर वाहनों की लगभग एक किमी तक कतार लग गई। थानेदार ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि मधु राय अपने राजाउलातू उनीडीह स्थित घर से नामकुम पतराटोली स्थित गढ़ा ढाबा जाने के लिए स्कूटी से निकले थे। रास्ते में दो अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी। इधर, हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, डीएसपी मुख्यालय वन अमर कुमार पांडेय, थानेदार ब्रह्मदेव प्रसाद, टाटीसिलवे थानेदार मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। ग्रामीण एसपी ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भिजवाया। मौके पर एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया टीम ने छानबीन की। वहीं पुलिस की टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
धीरज नामक व्यक्ति ने फोन कर बुलाया था
मृतक लाल मधुसूदन राय के बेटे विजय राय ने बताया कि रविवार को दिन के 12 बजे पापा के मोबाइल पर किसी धीरज ने फोन कर बुलाया। इसके बाद वे नामकुम जाने की बात कहकर स्कूटी से निकले थे। कुछ देर बाद परिजनों को हत्या की सूचना मिली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूटी से जा रहे मधु राय का बाइक सवार दो अपराधी पीछा कर रहे थे जिससे वे भागते हुए रिंग रोड पर चढ़ गए। उसी दौरान किसी कार सवार ने उन्हें ओवरटेक कर रोका और मौके पर पहुंचे बाइक सवार दो अपराधियों ने मधु पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिससे मधु राय स्कूटी सहित सड़क पर गिर गए।
पहले भी मधु राय पर चलाई गई थी गोली
मृतक लाल मधुसूदन राय पर जमीन विवाद में वर्ष जून 2007 में राजा उलातू में गोली चली थी, उस समय उनकी पत्नी अंजू देवी सामने आ गई जिससे अंजू की मौत हो गई थी। वहीं वर्ष 2016 के मार्च महीने में दोबारा राजाउलातू में ही बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मारी थी, जिससे उनके हाथ में गोली लगी थी। गोली अभी भी उनके हाथ में फंसी हुई है। इस मामले में मधु राय के बेटे के बयान पर चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इनमें एक चुटिया का रहनेवाला जमीन कारोबारी और सिदरौल का होटल संचालक सहित अन्य दो लोग शामिल हैं। इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।