Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsLalu Prasad 39 s way out of jail cleared

लालू प्रसाद के जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद समेत जेल में बंद सैकड़ों लोगों को राहत मिली है। अब इन लोगों को बेल बांड, मुचलके की राशि और अन्य कागजी प्रक्रिया पूरी करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 29 April 2021 03:02 AM
share Share
Follow Us on

रांची। प्रमुख संवाददाता

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद समेत जेल में बंद सैकड़ों लोगों को राहत मिली है। अब इन लोगों को बेल बांड, मुचलके की राशि और अन्य कागजी प्रक्रिया पूरी करने के लिए वकील अदालत में जा सकेंगे। बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने बुधवार को यह आदेश दिया है। आदेश की प्रति सभी राज्यों के बार कौंसिल को भेज दी गई है। झारखंड बार कौंसिल को भी आदेश मिल गया है।

बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने कहा है कि कई राज्यों के बार कौंसिल कोरोना संक्रमण को देखते हुए वकीलों को अदालती प्रक्रिया में शामिल नहीं होने का आदेश जारी किया है। ऐसे में वैसे लोगों को परेशानी हो रही है, जिन्हें जमानत मिल गई है और बेल बांड, मुचलका और अन्य कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं हो रही है। इस कारण वह जमानत मिलने के बावजूद जेल में ही है। बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने कहा है कि जमानत मिलने के बाद भी किसी को जेल में रखना उसके अधिकारों का हनन है। ऐसे में जिन्हें जमानत मिल गई है, उन्हें बाहर निकालने के लिए वकीलों को अदालती प्रक्रिया में शामिल होने से रोका जाना उचित नहीं है। बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने सभी राज्यों के बार कौंसिल को ऐसे लोगों की जमानत की प्रक्रिया पूरी करने के लिए वकीलों को अदालत में शामिल होने की अनुमति देने का आदेश दिया है।

बार कौंसिल के इस आदेश के बाद लालू प्रसाद समेत सैकड़ों लोगों को राहत मिलेगी। जमानत की कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी जेल से बाहर निकल जाएंगे। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को 17 अप्रैल को झारखंड हाईकोर्ट से चारा घोटाले में जमानत मिल गई है, लेकिन अब तक उनकी अदालती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी। अब उनके बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें