बोले रांची: बड़ा सब्जी बाजार पर शौचालय नहीं होने से लोग हो रहे शर्मसार
रांची के खादगढ़ा सब्जी मंडी में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। यहां शौचालय, पार्किंग और पेयजल की व्यवस्था नहीं है। पिछले छह महीने से सफाई कार्य ठप है, जिससे गंदगी और बदबू का आलम है। विक्रेताओं ने...

रांची, संवाददाता। रातू रोड स्थित थोक सब्जी मंडी खादगढ़ा में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम में कारोबारियों ने कहा कि यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में ग्राहक और व्यापारी आते हैं। पर, यहां न शौचालय और न ही पेयजल की व्यवस्था है। पार्किंग के अभाव में लोग सड़क किनारे वाहन लगाकर सब्जी की खरीदारी करते हैं, जिससे आए दिन जाम की स्थिति रहती है। मार्केट परिसर में बीते छह माह से सफाई नहीं हुई है। इस कारण यहां जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है। बदबू के बीच दुकानदार रहने को मजबूर हैं। रातू रोड स्थित थोक सब्जी मंडी खादगढ़ा बाजार में प्रतिदिन हजारों की संख्या में ग्राहक और व्यापारी आते हैं।
यहां जिले से सटे प्रखंडों और दूसरे जिलों से सब्जियों की आवक है। हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम में सब्जी दुकानदारों ने कहा कि लाखों के कारोबार वाली इस मंडी में मूलभूत और बुनियादी सुविधाओं की घोर कमी है। यहां आज तक पार्किंग, शौचालय, सफाई और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई हैं, जिससे विक्रेताओं और खरीदारों को हर दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी समस्या है बाजार में पार्किंग की समुचित व्यवस्था का न होना। हजारों की संख्या में ग्राहक और विक्रेता जब बाजार पहुंचते हैं तो उन्हें अपने वाहन खड़े करने के लिए कोई निश्चित स्थान नहीं मिलता। मजबूरी में लोग सड़क किनारे वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे प्रतिदिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। दुकानदारों के मुताबिक, कई बार ग्राहकों को पार्किंग की तलाश में बाजार के आसपास घंटों चक्कर काटने पड़ते है। स्थानीय सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि इसे लेकर नगर निगम से कई बार मांग की गई है कि बाजार में जल्द से जल्द पार्किंग की सुविधा सुनिश्चित की जाए, ताकि खरीदारी और व्यापार दोनों सुचारू रूप से चल सके। लेकिन, अब तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई है। इसके साथ ही बाजार की सफाई व्यवस्था का खस्ताहाल है। स्थानीय कारोबारियों के अनुसार, पिछले छह महीनों से निगम द्वारा कचरा उठाव पूरी तरह बंद कर दिया गया है। पहले प्रतिदिन सफाई होती थी और कचरा उठाया जाता था, लेकिन अब पूरे मार्केट परिसर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। स्थिति यह है कि गंदगी का अंबार लगने से मार्केट परिसर में दिनभर मक्खियां भिनभिनाती हैं और दुर्गंध आती है। दुकानदारों का कहना है कि सफाई नहीं होने की वजह से एलर्जी, सांस की तकलीफ और त्वचा संबंधी बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। आसपास की कॉलोनियों के कुछ ग्राहक तो गंदगी और बदबू के कारण बाजार आना बंद कर चुके हैं, जिससे विक्रेताओं के कारोबार पर सीधा असर पड़ रहा है। उन्होंने मांग की है कि बाजार में नियमित रूप से कचरा उठाव और सफाई की व्यवस्था तत्काल बहाल की जाए। बाजार में महिला विक्रेताओं और खरीदारों की संख्या काफी अधिक होती है। लेकिन, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा अब तक यहां नहीं है। महिला विक्रेता पूरे दिन बिना किसी सुविधा के काम करती हैं, जिससे उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि एक बार विरोध के बाद बाजार परिसर के बाहर एक सशुल्क शौचालय का निर्माण किया गया था, लेकिन उसका उपयोग सीमित है क्योंकि ग्राहक शुल्क देने से कतराते हैं। महिलाओं का कहना है कि बाजार में नि:शुल्क और स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था जरूरत है। उन्होंने नगर निगम से मांग की है कि महिला और पुरुषों दोनों के लिए बाजार के भीतर ही शौचालय का निर्माण कराया जाए। पेयजल की स्थिति भी किसी से छिपी नहीं है। मार्केट परिसर में एक प्याऊ है, लेकिन वह बीते छह महीने से बेकार पड़ा है। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार प्याऊ से पानी आना बंद हो गया है, क्योंकि बोरिंग पूरी तरह सूख चुकी है। पूरे बाजार परिसर में गंदगी फैली है स्थानीय कारोबारियों ने कहा कि मार्केट में छह माह से कूड़े का उठाव बंद है। पहले नियमित तौर पर मार्केट की सफाई होती थी। साथ ही हर दिन कूड़े का उठाव होता था। लेकिन, बीते छह माह से नगर निगम की ओर से साफ-सफाई का काम बंद कर दिया गया है। इससे पूरे बाजार परिसर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं। स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि गंदगी के कारण दिनभर मक्खियां भिनभिनाती रहती हैं। स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक लंबे समय से सफाई नहीं होने के कारण कई लोग एलर्जी, सांस की तकलीफ और त्वचा संबंधी बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि कई बार नगर निगम से शिकायत की जा चुकी है। सिर्फ एक ही प्याऊ होने से पानी के लिए भटकते हैं दुकानदार मार्केट में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। शौचालय, पार्किंग के साथ यहां पेयजल का उपलब्ध नहीं होना एक बड़ी समस्या है। स्थानीय विक्रेताओं के अनुसार, मार्केट परिसर में एक प्याऊ है, पर किसी काम का नहीं। इससे भीषण गर्मी में पानी के लिए दुकानदारों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। उनके मुताबिक करीब छह माह से बोरिंग सूखी हुई है। नगर निगम से इसकी शिकायत की गई। महिलाओं की अपील- निगम जल्द शौचालय बनवा दे महिला दुकानदारों ने कहा कि खादगढ़ा सब्जी मार्केट में हर दिन सैकड़ों लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी होती हैं। बाजार में वर्षों से महिला सब्जी विक्रेता अपना रोजगार चला रहीं हैं, लेकिन बाजार परिसर में शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। लिहाजा इससे महिला विक्रेताओं को पूरे दिन भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। निगम से अपील है कि जल्द शौचालय बनवा दे। पार्किंग की सुविधा नहीं होने से विक्रेता-खरीदार दोनों परेशान खादगढ़ा सब्जी मार्केट में न केवल शहर, बल्कि आसपास के प्रखंडों और जिलों से भी प्रतिदिन बड़ी मात्रा में सब्जियां आती हैं। इस वजह से बाजार में हजारों खरीदार और व्यापारी प्रतिदिन आते हैं। बाजार में पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे ग्राहकों और विक्रेताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पार्किंग की सुविधा नहीं होने के कारण लोग मजबूरी में अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर देते हैं। समस्याएं 1. बीते छह माह से मार्केट परिसर में नियमित साफ-सफाई का काम बंद है। 2. पेयजल की समस्या से सभी जूझ रहे हैं। इतने बड़े मार्केट में पेयजल की सुविधा नहीं है। 3. बाजार परिसर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं है। आए दिन जाम लगता रहता है। 4. शौचालय नहीं होने से काफी परेशानी, महिलाओं को इससे काफी परेशानी होती है। 5. लंबे समय से भवन की मरम्मत नहीं हुई है। आगजनी की घटना के बाद बिल्डिंग जर्जर है। सुझाव 1. मार्केट परिसर में नियमित सफाई हो। निगम की ओर से पूर्व की तरह सफाईकर्मी नियुक्त हों। 2. पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए अधिक गहराई वाली बोरिंग की जानी चाहिए। 3. वाहन की पार्किंग के लिए समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि जाम से निजात मिले। 4. बाजार परिसर में ही नि:शुल्क शौचालय की व्यवस्था की जाय, ताकि लोगों को सुविधा हो 5. बिल्डिंग की जल्द से जल्द मरम्मत होनी चाहिए। इससे घटना से बचा जा सकेगा। :: बोले लोग :: शहर के प्रमुख और 25 साल पुरानी थोक सब्जी मंडी, खादगढ़ा बाजार में प्रतिदिन हजारों की संख्या में ग्राहक और व्यापारी आते हैं। यहां जिले से सटे प्रखंडों और दूसरे जिलों से सब्जियों की आवक है। लेकिन, लाखों के कारोबार वाली इस मंडी में मूलभूत और बुनियादी सुविधाओं की घोर कमी है। पार्किंग, शौचालय, सफाई और पेयजल की समस्या है। -संजय कुमार जायसवाल, स्थानीय विक्रेता मार्केट में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। शौचालय, पार्किंग के साथ यहां पेयजल की उपलब्धता एक बड़ी समस्या है। मार्केट परिसर में एक प्याऊ है, पर किसी काम का नहीं। इससे भीषण गर्मी में पानी के लिए दुकानदारों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। करीब छह माह से बोरिंग सूखी हुई है। निगम से इसकी शिकायत की गई। लेकिन, मरम्मत नहीं की गई है। -मनोज साव, सब्जी विक्रेता निगम के ठेकेदार नियमित किराया लेते हैं। पर, इन समस्याओं पर उनका ध्यान नहीं है। साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। -कृष्णा साव यहां पार्किंग की सुविधा नहीं होने से ग्राहकों को काफी परेशानी होती है। मंडी में बड़ी गाड़ियां भी आती हैं। कई बार जाम की स्थिति भी हो जाती है। -बांसो देवी यह सब्जी मार्केट 25 साल पुराना है। लेकिन, यहां अब तक पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई है। -रुक्मीण देवी मंडी में शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से सब्जी खरीदने और बेचने वाली महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। -नंदकिशोर साव मार्केट में शौचालय की सुविधा नहीं होने से खरीदारों और दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है। नगर निगम शीघ्र इसकी व्यवस्था करे। -रतन साहू लंबे समय से मार्केट में कूड़े का उठाव बंद है। पहले नियमित तौर पर साफ-सफाई होती थी। लेकिन, छह महीने से कचड़ा उठाव बंद है। -शंकर कुमार शौचालय नहीं होने से काफी परेशानी होती है। सब्जी खरीदने के लिए आने वाली महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। -शोभा देवी शौचालय की समस्या हमारे लिए सबसे बड़ी है। महिला विक्रेताओं के साथ बाजार में महिला खरीदार भी पहुंचती हैं। -सोनी देवी साफ-सफाई होने के बाद कीटनाशक व ब्लीचिंग का छिड़काव किया जाए। कूड़े के ढेर लगने से संक्रमण फैलने का खतरा है। -बजरंगी साव मार्केट में न तो पानी की सुविधा है न शौचालय की। कचरे का उठाव भी नहीं होता है। कूड़े के ढ़ेर लग गए हैं। चारों तरफ गंदगी फैली हुई है। -रामबाला शाह
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।