मांडर प्रखंड मुख्यालय के सामने मोटिया मजदूरों ने दिया धरना
मांडर में मोटिया मजदूरों ने न्यूनतम मजदूरी और बकाये भुगतान की मांग को लेकर धरना दिया। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न की अनलोडिंग के लिए निर्धारित मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। मजदूरों ने रांची डीसी...
मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को न्यूनतम मजदूरी और बकाये भुगतान की मांग को लेकर विभिन्न प्रखंडों के एसएफसी गोदाम में कार्यरत मोटिया मजदूरों ने मांडर में धरना दिया। धरना पर बैठे मजदूरों का कहना था कि रांची जिला के हथालन और परिवहन अभिकर्ता द्वारा उन्हें प्रखंडों में खाद्यान्न की अनलोडिंग में झारखंड खाद्य निगम द्वारा निर्धारित मानक न्यूनतम मजदूरी और बकाये का भुगतान करने में आनाकानी की जा रही है। मजदूरों ने बताया कि उन्होंने परिवहन अभिकर्ता से 8:30 रुपये की दर से निर्धारित मजदूरी और बकाये का भुगतान कराने की मांग को लेकर रांची डीसी, श्रम अधीक्षक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी और मांडर विधायक को भी ज्ञापन दिया है। मजदूरों ने निर्णय लिया है कि उनकी मांग पूरी नहीं कि गई तो वे परिवहन अभिकर्ता द्वारा भेजे जानेवाले वाहन से खाद्यान्न की अनलोडिंग बंद कर देंगे जिसकी जिम्मेवारी अभिकर्ता की होगी। धरना पर मांडर, चान्हो, बुढ़मू, बेड़ो और खलारी के मोटिया मजदूर शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।