Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsL T EduTech Launches Educate India Initiative to Bridge Skill Gap in Industry and Education

बीआईटी मेसरा और एलएंडटी एडुटेक के बीच एमओयू

रांची में, लार्सन एंड टुब्रो के एलएंडटी एडुटेक ने एजुकेट इंडिया पहल शुरू की है। इसका उद्देश्य छात्रों को उद्योग की मांगों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। बीआईटी मेसरा के साथ एमओयू के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 20 Feb 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
बीआईटी मेसरा और एलएंडटी एडुटेक के बीच एमओयू

रांची, वरीय संवाददाता। उद्योग और शिक्षा के बीच कौशल अंतर को पाटने के लिए लार्सन एंड टुब्रो के एलएंडटी एडुटेक ने एजुकेट इंडिया (लर्न कनेक्ट) पहल शुरू की है। इसके तहत एलएंडटी एडुटेक और बीआईटी मेसरा के बीच गुरुवार को एमओयू हुआ। इस सहयोग का उद्देश्य छात्रों को उद्योग की मांगों को पूरा करने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे उभरते हुए नौकरी बाजार के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं। इस पहल के माध्यम से बीआईटी मेसरा के छात्रों को अपनी रोजगार क्षमता और तकनीकी दक्षता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों, उन्नत तकनीकी पाठ्यक्रमों और वास्तविक दुनिया के औद्योगिक प्रदर्शन तक पहुंच प्राप्त होगी।

एमओयू के दौरान एलएंडटी के नेशनल हेड डोमेस्टिक मार्केटिंग नेटवर्क संजीव शर्मा, सप्तऋषि शाखा प्रबंधक, पूर्वी सिंहभूम राजेश सिन्हा, बीआईटी मेसरा के रजिस्ट्रार, डीन और एसोसिएट डीन ऑफ एलुमनाई रिलेशंस एंड प्लेसमेंट मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें