ओरमांझी के कुच्चू मेला में केतारी और मिठाई की जमकर हुई खरीदारी
ओरमांझी का ऐतिहासिक कुच्चू मेला गुरुवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मेला में 10 से 15 हजार लोग शामिल हुए, जिसमें बच्चों के लिए झूले और मिठाई की दुकाने थीं। रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।...
ओरमांझी, प्रतिनिधि। प्रखंड का ऐतिहासिक कुच्चू मेला गुरुवार को हर्षोल्लास से संपन्न हो गया। मेला में ओरमांझी, कांके, अनगड़ा के अतिरिक्त रामगढ़ और हजारीबाग जिले से लगभग 10 से 15 हजार लोग शामिल हुए। मेला में बच्चों के मनोरंजन के लिए कई तरह के झूला के अतिरिक्त केतारी (ईख) और मिठाई की लगभग 100 से अधिक दुकानें सजी हुई हैं। आयोजन समिति द्वारा रात में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन और आयोजन समिति के तरफ से पूरी तैयारी की गई थी। मेला में बच्चों के लिए झूला और कई अन्य तरह के मनोरंजन की व्यवस्था थी। मेला से घर लौट रहे सभी लोगों के हाथों में मिठाई और केतारी थी। खिलौना की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ी थी। कुच्चू मेले के संबंध में बुजुर्गों का कहना है कि खेतीबारी से निपटने के बाद मनोरंजन के लिए यह मेला दो दिन लगता था। मेला के माध्यम से लोग शादी-विवाह की बातें करते थे, परंतु अब यह प्रथा काफी कम हो गई है।
इससे पहले बुधवार की रात पाहन राजा चतुरदेव पाहन ने रंगुआ मुर्गा का बलि और मेला के खूंटा की पूजा कर मेला लगाने का आदेश आयोजन समिति को दिया। मेला समिति के मुख्य संरक्षक पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, भाजपा प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू ने किया। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार, नागेंद्र प्रसाद, संजय साहू, रणधीर चौधरी, जिला परिषद सदस्य कमिश्नर मुंडा, सरिता देवी, समुंदर पाहन, पूर्व उप प्रमुख जयगोविंद साहू, मानकी राजेंद्र साही, अमरनाथ चौधरी, कुलदीप प्रसाद साहू, एमएम साहू, प्रदीप कुमार साहू, आशीष कुमार साहू, विजय आनंद, बालक महतो, शशिभूषण कुमार, अमित राज, उप मुखिया संदीप कुमार, महेंद्र महतो और संदीप महतो आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।