Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsKrishna police chief accused of killing Paras Bedia

पारस बेदिया के हत्या का मुख्य आरोपी कृष्णा पुलिस के हत्थे चढ़ा

पिठोरिया पुलिस ने सरस्वती पूजा विर्सजन शोभा यात्रा के दौरान पारस बेदिया नामक व्यक्ति की हत्या के मुख्य आरोपी कुख्यात कष्णा नायक को दबोच लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 8 May 2021 03:04 AM
share Share
Follow Us on

रांची। वरीय संवाददाता

पिठोरिया पुलिस ने सरस्वती पूजा विर्सजन शोभा यात्रा के दौरान पारस बेदिया नामक व्यक्ति की हत्या के मुख्य आरोपी कुख्यात कृष्णा नायक को दबोच लिया है। आरोपी तीन माह से फरार चल रहा था। बताया जा रहा है कि एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को आरोपी के पिठोरिया इलाके में घूमने की सूचना मिली थी। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी थी।

इस बीच पिठोरिया थाना प्रभारी रविशंकर को जानकारी मिली कि कृष्णा नायक पिठोरिया बाजार के पीछे स्थित अपने निर्माणाधीन मकान पर पहुंचा हुआ है। इसकी जानकारी मिलते ही पिठोरिया थाना प्रभारी खुद उसे पकड़ने के लिए सादे लिबास में निकल पड़े। बाद में पिठोरिया थाने के अन्य सबइंस्पेक्टरों को बुलाया। जहां कृष्णा पहुंचा था, वहां चारों ओर से घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस को देखकर कृष्णा ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर उसे दबोच लिया। फिलहाल पुलिस कृष्णा नायक से पूछताछ कर रही है।

अपने राइट हैंड मिथुन से करवायी थी कृष्णा ने हत्या

पुलिस के अनुसार कृष्णा नायक ने बीते 17 फरवरी 2021 को सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान पारसनाथ बेदिया नाम के व्यक्ति की हत्या करा दी थी। उसने अपनी पिस्टल अपने राइट हैंड मिथुन नायक को देकर पारस की हत्या करने के लिए भेजा था। इसके बाद मिथुन विसर्जन जुलूस की आड़ में पूरी प्लानिंग के साथ पारसनाथ को गोली मारकर हत्या कर दी थी। पारसनाथ के कान के पास सटाकर गोली मारी गई थी, जबकि पिस्टल के बट से मारकर उसका सिर भी फाड़ दिया था। इस मामले में मिथुन नायक को पुलिस ने दबोच लिया था। पकड़े जाने के बाद मिथुन ने खुलासा किया था कि उसने कृष्णा नायक के इशारे पर ही पारसनाथ की गोली मारकर हत्या की थी। फिलहाल मिथुन नायक जेल में बंद है। कृष्णा नायक का उग्रवादी संगठन पीएलएफआई से भी कनेक्शन है। इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है।

जमीन के लिए कराई थी पारसनाथ की हत्या

पुलिस के अनुसार पारसनाथ की हत्या की योजना कृष्णा नायक ने ही बनायी था, क्योंकि कृष्णा नायक द्वारा पिठोरिया थाने से कुछ ही दूरी पर कृष्णा रेजिडेंसी नाम का एक होटल बनाया गया है। उस होटल से पीछे एक बेशकीमती जमीन है, उस जमीन पर कृष्णा कब्जा करना चाहता था। इस कब्जा का पारसनाथ बेदिया सहित अन्य लोग विरोध करते थे। इसी वजह से कृष्णा ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान किया और मिथुन नायक को सरस्वती पूजा की आड़ में घटना को अंजाम देने की जिम्मेवारी दे दी थी।

होटल कृष्णा रेसिडेंसी में उग्रवादियों का पैसा इन्वेस्ट होने की बात आ रही सामने :

पुलिस को जानकारी मिली है कि जिस होटल कृष्णा रेसिडेंसी को कृष्णा नायक द्वारा बनवाया गया है, उसमें उग्रवादियों का पैसा भी इन्वेस्ट हुआ है। विशेष तौर पर सुप्रीमो दिनेश गोप का पैसा इन्वेस्ट किए जाने की बात पुलिस का पता चली है। इस बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है। इसके अलावा पुलिस को यह भी इनपुट मिला है कि कृष्णा नायक हथियारों का सप्लायर है। वह पिठौरिया सहित कई इलाकों में हथियारों की सप्लाई भी करता रहा है। पुलिस इन बिंदुओं पर गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार वह इलाके में विवादित जमीन पर कब्जा दिलाने का भी काम करता है। इसके लिए अवैध हथियार और कुख्यात लोगों की टीम लेकर काम करता रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें