Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsKisan Mela 2025 Inaugurated in Namkum Focus on Sustainable Agriculture and Honey Processing

नामकुम में कृषि मंत्री ने किसान मेला सह प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान, नामकुम में किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी 2025 का उद्घाटन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया। उन्होंने जैविक खेती, सतत कृषि तकनीक और शहद प्रसंस्करण के महत्व पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 20 Feb 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
नामकुम में कृषि मंत्री ने किसान मेला सह प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

नामकुम संवाददाता राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान, नामकुम में गुरुवार को किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी 2025 का उद्घाटन कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया। उन्होंने शहद प्रसंस्करण एवं मधुमक्खी उत्पाद विकास केंद्र का उद्घाटन किया और चंदन वाटिका में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को जैविक खेती, सतत कृषि तकनीक और आधुनिक प्रसंस्करण विधियों के बारे बताया कि कृषि उत्पादों का वाणिज्यीकरण अनिवार्य है, जिससे किसानों को अधिक लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने मिर्च की खेती को लाभकारी व्यवसाय बताया और किसानों को इसके व्यावसायिक उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं किसानों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए फेडरेशन में पंजीकरण कराने और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। मंत्री ने कृषि विकास केंद्र (केवीके) खूंटी की तरह राज्य के अन्य जिलों के केवीके को काम करने की बात कही। खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि झारखंड सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। हम चाहते हैं कि झारखंड के किसान आधुनिक कृषि तकनीक को अपनाएं और अपनी आय में वृद्धि करें। कार्यक्रम को विभागीय सचिव अबूबकर सिद्दीकी ने सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ अभिजीत कर ने संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ अंजेश कुमार ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ ज्योतिर्मय घोष ने किया।

किसान मेले में 1500 से अधिक लोग शामिल

किसान मेले में लगभग 1500 किसानों, कृषि वैज्ञानिकों, उद्यमियों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। मेले की प्रदर्शनी में उन्नत कृषि यंत्रों, जैविक उर्वरकों, नवीनतम कृषि अनुसंधानों और सरकारी अनुदान योजनाओं से संबंधित कई स्टॉल लगाए गए थे, जिससे किसानों को व्यापक जानकारी प्राप्त हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें